भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए विदाई सीरीज की चर्चा को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुल आएगा तो बताएंगे कैसे पार करना है।

भारत के इंग्लैंड दौरे के बाद खबरें आईं कि टीम प्रबंधन 19 से 25 अक्टूबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में तीन एकदिवसीय मैचों के बाद दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के भविष्य पर फैसला ले सकता है। हालांकि, राजीव शुक्ला ने ऐसी सभी बातों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि रोहित और कोहली दोनों 50 ओवर की योजना में बने हुए हैं।

फेयरवेल की बात आप क्यों करने लगे

यूपी टी20 लीग की ओर शेयर किए गए वीडियो में राजीव शुक्ला से सवाल हुआ कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर जैसा फैयरवेल मिलेगा? उन्होंने कहा, “वो रिटायर कहां हुए। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों अभी वनडे खेलेंगे ही। तो अभी रिटायर तो हुए नहीं फेयरवेल की बात आप क्यों करने लगे, चिंता करने लगे। दो फॉर्मेट भी फेजेज हैं। अभी उसमें तो खेल ही रहे हैं न तो इतना परेशान होने की जरूरत नहीं है।”

शुभमन गिल से ज्यादा रन बनाने वाला टीम से बाहर क्यों है? 16,709 रन बनाने वाले बैटर ने सेलेक्टर्स से पूछा सवाल

निर्णय का हम सम्मान करते हैं

राजीव शुक्ला ने कहा, “हमारी पॉलिसी बड़ी क्लियर है बीसीसीआई की कि हम किसी प्लेयर को नहीं कहते कि आप रिटायर हों। उसको खुद निर्णय करना पड़ता है। निर्णय का हम सम्मान करते हैं। पुल आएगा तो बताएंगे न कैसे क्रॉस करना है। तुम लोग पहले से ही फेयरवेल कराने लगे उनका। विराट कोहली बहुत फिट है। रोहित शर्मा बहुत अच्छा खेलते हैं अभी। क्यों फेयरवेल के लिए परेशान हो रहे हो आप।”

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नहीं खेले रोहित-विराट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संयुक्त अरब अमीरात में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। कोहली ने सेमीफाइनल में मैच जिताऊ पारी खेली और ग्रुप चरण में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा। रोहित ने दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 76 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को 12 सालों में पहली बार आईसीसी वनडे खिताब दिलाया।