श्रीलंका दौरे पर मौजूद भारतीय टीम ने वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद पहले टी-20 मुकाबले में भी शानदार जीत दर्ज की है। युवाओं की इस टीम में कई खिलाड़ियों ने एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन किए हैं। इसी लिस्ट में एक नाम है विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन का। सबको याद है इस युवा खिलाड़ी ने वनडे और टी-20 डेब्यू में अर्द्धशतक लगाकर शुरुआत की थी।
वनडे में अपने करियर की पहली ही गेंद पर इस खिलाड़ी ने छक्का भी जड़ा था। बल्लेबाजी के साथ-साथ इस खिलाड़ी ने अपनी विकेटकीपिंग से भी सबको प्रभावित किया है। वहीं पहले टी-20 मुकाबले में एक ऐसी स्टंपिग भी उन्होंने की जिसे देखकर हर किसी को भारतीय दिग्गज विकेटकीपर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई।
इस तरह दिलाई धोनी की याद
आपको बता दें कि मैच के 18वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती की एक गेंद पर श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका का बैलेंस बिगड़ गया जिसके बाद उनका पैर हवा में रहा। इसी बीच इशान किशन ने चपलता दिखाते हुए स्टंप की गिल्लियां बिखेर दीं। हमने धोनी को इस तरह का कारनामा करते हुए कई बार देखा है लेकिन इस बार इशान की इस स्टंपिंग ने धोनी की याद दिला दी।
पंत के लिए खतरा बन सकते हैं इशान
आगामी टी-20 विश्व कप से पहले भारत की पूरी बेंच स्ट्रेंथ को इस्तेमाल किया जा रहा है। श्रीलंका दौरे पर गए भारतीय स्क्वॉड में कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में अपना लोहा मनवाया है। इशान किशन ने इंग्लैंड सीरीज से ही अपनी दावेदारी को मजबूती से पेश किया है।
दूसरी ओर ऋषभ पंत को पिछले कुछ समय से टेस्ट में तो नियमित रूप से देखा गया लेकिन वनडे और टी-20 में उनकी जगह पर तलवार लटकती रही है। पहले केएल राहुल की दावेदारी थी अब इशान किशन भी ऋषभ पंत के लिए खतरा बन गए हैं।


