पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत में भारी विरोध के बीच एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच हुआ। इस दौरान भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के दूरियां देखने को मिलीं। भारतीय टीम यह मैच जीती और पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।

मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और भारतीय सेना को समर्पित किया। इसे लेकर पाकिस्तान में बौखलाहट जारी है। इसी मुद्दे पर अपने बयान को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी चर्चा में हैं। अफरीदी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

अफरीदी ने क्या कहा?

शाहिद अफरीदी इस वीडियो में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की तारीफ करते दिख रहे हैं। वहीं मोदी सरकार पर निशाना साधा है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि अफरीदी ने भारत पर निशाना साधा है। समा टीवी पर अफरीदी ने कहा, “ये बहुत ही गंदा किस्म का माइंडसेट है। गंदा किस्म का। ये तबतक रहेगा जबतक इनके बड़े ये ही हैं।”

राहुल गांधी बहुत पॉजिटिव माइंडसेट वाला आदमी

अफरीदी ने कहा, “ठीक है न इनके अच्छे हैं। जैसे राहुल गांधी की अगर मैं बात करूं…राहुल गांधी बहुत पॉजिटिव माइंडसेट वाला आदमी है। वो डायलॉन्गस के जरिए हरेक के साथ चलना चाहता है दुनिया के साथ। लेकिन टोटली पाकिस्तान के साथ…कमॉन यार एक इजरायल काफी नहीं कि तुम यहां पर इजरायल बनने की कोशिश कर रहे हो।”

पहलगाम हमले के बाद पहली बार भिड़े भारत-पाकिस्तान

दुबई में रविवार को एशिया कप के ग्रुप चरण के मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। इस मैच की भारत में भारी विरोध हुआ और बहिष्कार की मांग उठी। यह मैच ऐसे समय में खेला गया जब महज चार महीने पहले ही आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछकर 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में आंतकी ठिकानों को नष्ट करके आतंकी हमले का बदला लिया।