भारतीय महिला टीम ने 16 जुलाई 2025 की देर रात (12 बजे के बाद) 3 मैच की सीरीज के पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। भारतीय महिला टीम की यह पिछले 12 वनडे में 11वीं जीत है। उसका यह सिलसिला दिसंबर 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से शुरू हुआ था।साउथेम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सोफिया डंकले और डेविडसन रिचर्ड्स के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवर में 6 विकेट पर 258 रन बनाए।

भारत ने 10 गेंदें शेष रहते हासिल की जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने 48.2 ओवर में 6 विकेट पर 262 रन बनाकर मैच सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत की जीत में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 64 गेंद में नाबाद 62 रन बनाए। भारत और इंग्लैंड की ओर से पूरे मैच में सिर्फ उन्होंने ही एक छक्का लगाया। वह भी एक हाथ से। उनको छक्का लगाते देख फैंस को ऋषभ पंत की याद आ गई।

फैनकोड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दीप्ति शर्मा का एक हाथ से छक्का लगाने वाला वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। कुछ यूजर्स ने दीप्ति शर्मा को लीजंड करार दिया। एक यूजर ने लिखा, ये सब लोग कल ही ऋषभ पंत से मिले हैं और उसका असर दिख गया। इस यूजर का संदर्भ शायद भारतीय महिला और भारतीय पुरुष टीम का ब्रिटेन के किंग चार्ल्स से मुलाकात को लेकर था। दो दिन पहले ही एक कार्यक्रम में शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टेस्ट टीम और हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम ने हिस्सा लिया था।

दीप्ति शर्मा ने पीछे छोड़ा वेदा कृष्णमूर्ति का रिकॉर्ड

दीप्ति शर्मा ने इसके साथ ही इतिहास भी रचा। दीप्ति शर्मा के नाबाद 62 रन लक्ष्य का पीछा करते हुए छठे या उससे नीचे के क्रम पर खेलने वाली किसी भारतीय महिला बैटर का सर्वोच्च स्कोर है। दीप्ति शर्मा ने वेदा कृष्णमूर्ति के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। वेदा कृष्णमूर्ति ने 2016 में विजयवाड़ा में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में नाबाद 52 रन बनाए थे।

नीचे Video में दीप्ति शर्मा को 1 हाथ से छक्का लगाते हुए देख जा सकता है।

दीप्ति और जेमिमा ने की 86 गेंद में 90 रन की साझेदारी

भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज के पहले मैच की बात करें तो दीप्ति शर्मा ने अपने बल्लेबाजी कौशल और धैर्य का शानदार परिचय देते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा। इस तरह से भारत ने वनडे विश्व कप के लिए अपनी तैयारी की अच्छी शुरुआत भी की। दीप्ति ने अपनी पारी के दौरान जेमिमा रोड्रिग्स (54 गेंद में 48 रन) के साथ 5वें विकेट के लिए 14.2 ओवर में 90 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाईं स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर

अंतिम ओवर्स में ऑलराउंडर अमनजोत कौर (14 गेंद में 20 रन) ने भी अहम योगदान दिया। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल (36), उपकप्तान स्मृति मंधाना (28), हरलीन देओल (27) और हरमनप्रीत कौर (17) अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाईं। इससे भारत का स्कोर एक समय 4 विकेट पर 124 रन हो गया। इसके बाद दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली।

वनडे में भारतीय महिला टीम द्वारा हासिल किए सबसे बड़े लक्ष्य

  • 265 रन: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, मैके, 2021
  • 259 रन: इंग्लैंड के खिलाफ विजेता, साउथेम्प्टन, 2025
  • 252 रन: न्यूजीलैंड के खिलाफ, क्वींसटाउन, 2022
  • 248 रन: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, वडोदरा, 2019
  • 245 रन: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, कोलंबो (PSS), 2017