Venkatesh Prasad slams BCCI on Sarfaraz Khan: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के फिटनेस का बचाव किया और उनका चयन न होने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर निशाना साधा। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि अगर वह घरेलू क्रिकेट में शतक बनाने के लिए फिट हैं तो यह फिटनेस की बात नहीं है। घरेलू क्रिकेट को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद सरफराज खान ने अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में दिल्ली के खिलाफ मुंबई के लिए शानदार शतक जड़ा। सरफराज ने मंगलवार को दिल्ली की ठंड में 155 गेंद पर 125 रन बनाए। इस दौरान 16 चौके और चार छक्के लगाए। इसके बाद वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) का बयान आया।
वेंकटेश प्रसाद का ट्वीट
सरफराज अहमद (Sarfaraz Khan) ने दिल्ली के खिलाफ शतक जड़ा । इसके बाद वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करके कहा, “3 ब्लॉकबस्टर घरेलू सीजन के बावजूद टेस्ट टीम में उनका न होना न केवल सरफराज खान के साथ नाइंसाफी है, बल्कि यह घरेलू क्रिकेट का भी तौहिन है, जैसे कि इस प्लेटफॉर्म से कोई फर्क नहीं पड़ता। वह रन बनाने के लिए फिट हैं। जहां तक वजन की बात है तो कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका वजन काफी अधिक है।”
सरफराज ने पिछले दो रणजी सत्र में 136.42 की औसत से रन बनाए
बता दें कि सरफराज खान ने पिछले दो रणजी सत्र के 12 मैचों में 136.42 की औसत से 1910 रन बना चुके हैं। इसके बाद भी टीम इंडिया में उनका चयन नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा था, “मैं निराश था। यह किसी के लिए भी स्वाभाविक है, खासकर जब आपने इतने रन बनाए हों। मैं भी इंसान हूं, मशीन नहीं। मेरी भी भावनाएं हैं। मैंने अपने पिता से बात की और वह दिल्ली आ गए। मैंने उनके साथ दिल्ली में अभ्यास किया। मेरे पिता आए और कहा कि हमारा काम रन बनाना है और उन्हें लगता है कि एक दिन आएगा जब मैं भारत के लिए खेलूंगा। इसलिए हमें उस विश्वास को बनाए रखने की जरूरत है और बाकी भाग्य पर छोड़ देना चाहिए।” (पढ़ें पूरी खबर)