Sarfaraz Khan Century: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकर्ताओं को फिर आईना दिखाया है। मुंबई (Mumbai) के सरफराज खान ने 17 जनवरी 2023 को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में दिल्ली (Delhi) के खिलाफ फिर शतक लगाया। शतक लगाने के बाद उनका अग्रेशन देखने लायक था। शायद वह चयनकर्ताओं को यह संदेश देना चाहते हैं कि भले ही आप मुझे नहीं चुनें, लेकिन मैं हतोत्साहित नहीं होऊंगा और हर बार शतक लगाने की कोशिश करूंगा।
सरफराज खान 2019 से अब तक रणजी ट्रॉफी की 25 पारियों में 136.56 के औसत से 2458 रन बना चुके हैं। इसमें सरफराज खान के 10 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल हैं। इस दौरान सरफराज खान ने एक बार 300 और दो बार 200 रन का आंकड़ा भी पार किया। सरफराज के यदि आखिरी 5 फर्स्ट क्लास मुकाबलों की बात करें तो यह उनका तीसरा शतक है।
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा था कि वह टीम इंडिया (Team India) के ऐलान के बाद अगले दिन सो नहीं पाए थे। सरफराज ने कहा था, ‘सब बोलते हैं तेरा टाइम आएगा, लेकिन मैं सारी रात खुद से पूछता रहा कि मैं वहां (टीम इंडिया में क्यों नहीं चुना गया) क्यों नहीं हूं? लेकिन मैं अभ्यास कभी नहीं छोड़ूंगा, मैं निराश नहीं होऊंगा। चिंता मत कीजिए, मैं कोशिश करता रहूंगा।’ पूरा इंटरव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
कहना गलत नहीं होगा कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शतक लगाकर साबित कर दिया कि वह अपने प्रदर्शन से लगातार टीम इंडिया (Team India) का दरवाजा खटखटाते रहेंगे। नीचे वीडियो (Watch Video) में आप देख सकते हैं कि शतक लगाने के बाद सरफराज खान ने किस तरह से अपनी खुशी जाहिर की।
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 3 रणजी सीजन में ठोके 2458 रन
सरफराज खान रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के 3 सीजन (2019-20, 2021-22 और 2022-23) में अब तक 2458 रन बना चुके हैं। सरफराज ने रणजी ट्रॉफी 2019-20 में 6 मैच में 154.7 के औसत से 928 रन बनाए थे। इसमें उनके 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे।
सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 में 6 मैच में 122.8 के औसत से 982 रन बनाए थे। इसमें उनके 4 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल थे। सरफराज खान रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन (2022-23) में अब तक 5 मैच में 111.2 के औसत से 556 रन बना चुके हैं। इसमें उनके तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है।