उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से हुए हादसे में पीड़ितों की मदद करने के लिए भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आगे आए हैं। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट से मिलने वाली मैच फीस को दान करने का फैसला किया है। टीम इंडिया के किसी खिलाड़ी को एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख रुपए मैच फीस के तौर पर दिए जाते हैं। पंत ने कहा है कि वह खुद भी मदद करेंगे और दूसरों को भी योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

पंत ने ट्वीट किया, ‘‘’उत्तराखंड में हुई घटना में लोगों की जान जाने से गहरा दुख पहुंचा है। मैंने अपनी मैच फीस बचाव कार्य में देने का फैसला किया है और मैं अन्य लोगों से भी अपील करूंगा कि लोगों की मदद के लिए आगे आए।’’ पंत ने एक अन्य ट्वीट में कहा था, ‘‘उत्तराखंड में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के परिवारों के लिए मेरी हार्दिक संवेदना और प्रार्थना है। मुझे उम्मीद है कि बचाव अभियान चल रहा है जो मुसीबत में है उनकी मदद की जा रही है।’’

उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में रविवार को एक ग्लेशियर टूट गया। जिससे धौली गंगा और अलकनंदा नदी में बड़े पैमाने पर बाढ़ आ गई। इससे बड़ी तबाही हुई। पंत का हरिद्वार के रूड़की में हुआ है। वे अभी भी वहीं रहते हैं। उन्होंने अब तक अपना दूसरा घर नहीं लिया है। पंत ने हाल ही में ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी थी कि वे नया घर लेने वाले हैं। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 91 रन बनाए।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे। पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत को छोड़कर ऊपरी क्रम के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। शुभमन गिल ने 29, विराट कोहली ने 11, रोहित शर्मा 6 और अजिंक्य रहाणे ने 1 रन ही बना सके। रविचंद्रन अश्विन ने 31 रनों की पारी खेली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके बाद वनडे और टी20 सीरीज होगी।