यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (United States of America) ने 6 जून की रात डलास में इतिहास रचा। मोनांक पटेल की अगुआई वाली अमेरिकी क्रिकेट टीम ने ग्रैंड पियरे स्टेडियम में टी20 विश्व कप 2024 के 11वें मुकाबले में पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया।

बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2022 की फाइनलिस्ट है। पाकिस्तानी टीम मौजूदा आईसीसी टी20 रैंकिंग में छठे नंबर पर है। वहीं यूएसए की टीम 18वें नंबर पर है। पाकिस्तान के जहां 244 रेटिंग अंक हैं। वहीं अमेरिकी टीम के 165 रेटिंग अंक ही हैं।

दिलचस्प बात यह है कि कागज पर कमजोर दिखने वाली टीमों से हारना पाकिस्तान के लिए कोई दुर्लभ बात नहीं है। पिछले 2 साल में वह टी20 रैंकिंग में खुद से नीचे जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, आयरलैंड, अफगानिस्तन, श्रीलंका और नीदरलैंड्स के खिलाफ 16 में से 8 मैच में हारी है।

पिछले 12 महीने में उसने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और आयरलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच खेले और इसमें से 3 में हार का सामना किया। ऑस्ट्रेलिया में हुए पिछले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच गंवाया था। हाल ही में उसने द्विपक्षीय सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ एक मैच गंवाया है। हालांकि, उसने फिर अंतिम दो गेम जीतकर सीरीज अपने नाम की।

पिछले 12 महीने में पाकिस्तान का अफगानिस्तन, बांग्लादेश और आयरलैंड के खिलाफ प्रदर्शन

टीमपरिणामजीत का अंतरविपक्षी टीममैदानतिथि
पाकिस्तानहारा4 विकेटअफगानिस्तानहांगझू6 अक्टूबर 2023
पाकिस्तानहारा6 विकेटबांग्लादेशहांगझू7 अक्टूबर 2023
पाकिस्तानहारा5 विकेटआयरलैंडडबलिन10 मई 2024
पाकिस्तानजीता7 विकेटआयरलैंडडबलिन12 मई 2024
पाकिस्तानजीता6 विकेटआयरलैंडडबलिन14 मई 2024

पाकिस्तान का पिछले 2 साल में खुद से नीचे रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ प्रदर्शन

टीमपरिणामजीत का अंतरविपक्षी टीममैदानतिथि
पाकिस्तानजीता1 विकेटअफ़गानिस्तानशारजाह7 सितंबर 2022
पाकिस्तानहारा5 विकेटश्रीलंकादुबई (DICS)9 सितंबर 2022
पाकिस्तानहारा23 रनश्रीलंकादुबई (DICS)11 सितंबर 2022
पाकिस्तानजीता21 रनबांग्लादेशक्राइस्टचर्च7 अक्टूबर 2022
पाकिस्तानजीता7 विकेटबांग्लादेशक्राइस्टचर्च13 अक्टूबर 2022
पाकिस्तानहारा1 रनजिम्बाब्वेपर्थ27 अक्टूबर 2022
पाकिस्तानजीता6 विकेटनीदरलैंड्सपर्थ30 अक्टूबर 2022
पाकिस्तानजीता33 रनसाउथ अफ्रीकासिडनी3 नवंबर 2022
पाकिस्तानजीता5 विकेटबांग्लादेशएडिलेड6 नवंबर 2022
पाकिस्तानहारा6 विकेटअफगानिस्तानशारजाह24 मार्च 2023
पाकिस्तानहारा7 विकेटअफगानिस्तानशारजाह26 मार्च 2023
पाकिस्तानजीता66 रनअफगानिस्तानशारजाह27 मार्च 2023
पाकिस्तानहारा4 विकेटअफगानिस्तानहांगझू6 अक्टूबर 2023
पाकिस्तानहारा6 विकेटबांग्लादेशहांगझू7 अक्टूबर 2023
पाकिस्तानहारा5 विकेटआयरलैंडडबलिन10 मई 2024
पाकिस्तानजीता7 विकेटआयरलैंडडबलिन12 मई 2024
पाकिस्तानजीता6 विकेटआयरलैंडडबलिन14 मई 2024