गुजरात के कप्तान के तौर डेब्यू करते हुए उर्विल पटेल ने सिर्फ 37 गेंदों पर शानदार 119 रनों की धमाकेदार पारी खेली। गुजरात ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद में ग्रुप सी के मैच में सर्विसेज को आठ विकेट से हराकर अपने कैंपेन की शुरुआत की। उर्विल पटेल को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के बीच में इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किए जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने अगले सीजन के लिए रिटेन किया है।
Syed Mushtaq Ali Trophy Live Streaming: Watch Here
उर्विल पटेल ने सिर्फ 31 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जो किसी भारतीय का तीसरा सबसे तेज शतक है। वह चार गेंद पहले शतक पूरा करते तो अपना और अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ देते। उर्विल और अभिषेक के नाम संयुक्त रूप से बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है। दोनों ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में ही 28 गेंदों पर शतक जड़ा था।
गुजरात ने 45 गेंद बाकी रहते जीता
सर्विसेज के खिलाफ मैच की बात करें तो उर्विल की जबरदस्त पारी के दमपर गुजरात ने 183 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। उर्विल ने 12 चौके और 10 छक्के लगाए और गुजरात ने 45 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की। उर्विल के नाम लिस्ट ए क्रिकेट में बतौर भारतीय तीसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है।
शॉर्ट बॉल, कट शॉट और मार्को यानसेन, यशस्वी जायसवाल की जिद ने घंटों की मेहनत पर फेरा पानी
संजू सैमसन का अर्धशतक
उर्विल ने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 41 गेंदों में शतक लगाया था। चेन्नई सुपर किंग्स के एक अन्य खिलाड़ी केरल के कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 51 रन बनाए। इससे केरल ने ओडिशा पर 10 विकेट से जीत हासिल की। सैमसन की पारी रोहन कुन्नुमल के शतक के कारण दब गई, जिन्होंने 60 गेंदों में नाबाद 121 रन बनाए। यह उनका दूसरा टी20 शतक था।
