Rishabh Pant fans angry on Urvashi Rautela: बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने 5 जनवरी 2023 की रात मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) की बिल्डिंग की एक बिना कैप्शन वाली ब्लैक एंड व्हाइट (Black And White) तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) बनाया। उर्वशी रौतेला की इस पोस्ट को देखते ही भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के प्रशंसक भड़क गए।
कुछ प्रशसंकों ने उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की इस पोस्ट को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का मानसिक उत्पीड़न (Mental Harassment) करार दिया। प्रशंसकों का मानना है कि उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने प्रचार के लिए ऋषभ पंत का इस्तेमाल कर रही हैं। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इसी अस्पताल में भर्ती हैं।
5-6 महीने तक मैदान से दूर रहेंगे ऋषभ पंत
30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रुड़की जाते वक्त ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार डिवाइडर से टकराई। इसके वह जलकर खाक हो गई। 25 साल का विकेटकीपर बल्लेबाज दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। इस दौरान उनके सिर, पैर और पीठ पर चोट आई। उनके पैर में लिगामेंट टियर हुआ। इसके इलाज के लिए उन्हें मुंबई लाया गया है। वह कम से कम 5-6 महीने तक मैदान से दूर रहेंगे।
ऋषभ पंत कबतक फिट होंगे
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के घुटने की सर्जरी होनी। इसके कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में भी नहीं खेल पाएंगे। जून टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल होना है। वह तबतक फिट हो सकते हैं। टीम इंडिया (Team India) टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में पहुंचने की रेस में है। वह रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज इसके लिए महत्वपूर्ण है और ऋषभ पंत का न होना झटका।