टी20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। ऋषभ पंत भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। इस बीच, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर लिखा है कि वह भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने को लेकर कई पोस्ट की हैं। उनकी एक-दो पोस्ट में किसी की रुसवाई का दर्द भी झलका है।

उर्वशी रौतेला ने एक पोस्ट में लिखा, ‘इस बीच, ऑस्ट्रेलिया में… और इसलिए रोमांच शुरू होता है।’ एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘अपने प्यार को फॉलो किया और यह मुझे ऑस्ट्रेलिया ले आया।’ एक्ट्रेस ने तीसरी पोस्ट में लिखा, ‘आईना आज फिर रिशवत लेता पकड़ा गया, दिल में दर्द था, और चेहरा हंसता हुआ पकड़ा गया।’ इसके बाद टूटे दिल वाली इमोजी भी पोस्ट की।

उर्वशी ने चौथी पोस्ट में लिखा, ‘कोई इतना बेदर्द कैसे बन जाए कि किसी की तड़प पर किसी को तरस ही ना आए..!!’ इस पोस्ट के बाद भी उर्वशी रौतेला ने टूटे दिल वाली इमोजी पोस्ट की है। ये सभी तस्वीरें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से कुछ ही घंटों के अंतराल में शेयर की हैं।

अब ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला का आगे-पीछे ऑस्ट्रेलिया पहुंचना महज एक संयोग है या कुछ और इसका फैसला तो वक्त ही करेगा, लेकिन एक्ट्रेस के जानकारी देने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों (उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत) ट्रेंड करने लगे।

ट्विटर पर लोग मजे ले रहे हैं कि उर्वशी रौतेला ने फिर से पंत का पीछा किया है, ऐसे में ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने वाली। नीचे ऐसे ही कुछ ट्वीट्स हैं, जिन्हें पढ़ने या देखने के बाद आप की भी हंसी नहीं रुकेगी।

उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत का एक इतिहास है। पहले दोनों का नाम एक-दूसरे के साथ जुड़ा बाद में पंत और उर्वशी ने इंकार किया। पिछले कुछ दिनों में उर्वशी ने कुछ ऐसे बयान दिए, जो सुर्खियों में रहे और उन्हें ऋषभ पंत से जोड़ा गया। उर्वशी ने कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर किया था, उसके कैप्शन में उन्होंने हैप्पी बर्थडे लिखा था। खास यह था कि उस दिन ऋषभ पंत का जन्मदिन था।