After T20 World Cup Will Urvashi Rautela Get Married To Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। ऋषभ पंत भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं। वह पिछले कुछ दिनों से ऑस्ट्रेलिया से लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं। मंगलवार 11 अक्टूबर 2022 को उन्होंने एक तस्वीर शेयर की।
उर्वशी ने जो तस्वीर शेयर की उसमें वह अपनी मांग में सिंदूर लगाए दिख रही हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘प्रेम में पड़ी प्रेमिका को, सिंदूर से प्रिय कुछ नहीं होता!! सारी रस्म रिवाज के साथ चाहिए, उम्रभर का साथ पिया तुमसे!!’ इसके बाद उन्होंने हॉर्ट एक्स्क्लमेशन वाली इमोजी भी पोस्ट की।
उनकी यह पोस्ट थोड़ी ही देर में वायरल हो गई और यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे। किसी ने लिखा कि अभी ऋषभ पंत को छोड़ दो, टी20 विश्व कप के बाद आप दोनों की शादी करवा देंगे। किसी ने लिखा कि तो ऋषभ भैया बात शादी तक पहुंच गई। बधाई हो उर्वशी और ऋषभ भैया।
इंस्टाग्राम यूजर munna_bhaiya_771 ने लिखा, ‘पंत को छोड़ दो विश्व कप के लिए प्लीज। उसका ध्यान नहीं भटकाओ। विश्व कप के बाद हम शादी करवा देंगे।’ nimra_afzal36 ने लिखा, ‘उर्वशी आपको क्या हो गया?’ ritik_choubey_7415 ने लिखा, ‘ऋषभ पंत भैया कुछ तो रहम करो।’
rohanadhav ने लिखा, ‘ऋषभ पंत बस हुआ यार!! लौट आजा!’ ट्विटर यूजर @NaamSharmaG ने लिखा, ‘उर्वशी रौतेला बहन विश्व कप देश में आ जाए उसके बाद कर लेना यह सब।’ कुछ लोगों ने उर्वशी रौतेला को ट्रोल भी किया।
@nk01 ने लिखा, ‘उर्वशी रौतेला का टैटू अगर बनवाया तो बाद में पछताना पड़ेगा।’ @dr_shuklaa ने लिखा, ‘उर्वशी रौतेला तुम्हारी इन हरकतों की वजह से अगर विश्व कप में कुछ ऊपर नीचे हुआ तो पूरा इंडिया अपना प्यार दिखाएगे तुम्हें।’
@mesameersamrat ने लिखा, ‘अगर यही काम किसी पुरुष ने किया होता तो अब तक उत्पीड़न का केस लग चुका होता।’ ऐसे ही बहुत से लोगों ने ट्वीट और मीम्स शेयर किए हैं। नीचे आप भी कुछ मीम्स और वीडियो देख सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले उर्वशी रौतेला ने दावा किया था कि वह क्रिकेट की फैन हैं। उन्होंने कहा था कि जहां भी भारत के मैच होंगे, वह वहां जाएंगी। शायद इसी वजह से वह अब विश्व कप में भारत के मुकाबले देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया गईं हैं।