UP T20 League 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग, कर्नाटक प्रीमियर लीग, महाराष्ट्र प्रीमियर लीग की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने भी यूपी टी20 लीग लॉन्च की है। यूपी टी20 लीग में पहले सीजन 6 टीमें हैं। इन टीमों के नाम कानपुर सुपरस्टार्स, नोएडा सुपर किंग्स, गोरखपुर लायंस, लखनऊ फाल्कंस, काशी रुद्रास और मेरठ मावेरिक्स हैं।

पहले सीजन की शुरुआत 30 अगस्त को कानपुर और नोएडा के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी। पहले सीजन के सभी मुकाबले कानपुर स्थित ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जाने हैं। यूपी टी20 लीग के पहले सीजन में दिन-रात्रि को मिलाकर कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे।

गोरखपुर लांयस टीम की कमान ध्रुव चंद जुरेल को दी गई है। ध्रुव चंद जुरेल को शानदार बल्लेबाजी और फील्डिंग के लिए जाना जाता है। टीम में गेंदबाजी की कमान मोहसिन खान के हाथों में होगी। ध्रुव जुरेल और मोहसिन खान डोमेस्टिक क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

ये है गोरखपुर लायंस की टीम

ध्रुव चंद जुरेल, मोहसिन खान, समीर चौधरी, शिवम शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, सिद्धार्थ यादव, यशोवर्धन सिंह, विजय कुमार, करण चौधरी, अंकित चौधरी, सुनीत कुमार, ऋषभ बंसल, देवांश चतुर्वेदी, कार्तिकेय सिंह, अब्दुल रहमान, अंशुमान पांडे, अंकित राठी, ऋषव राय, विवेक कुमार, पुनीत गुप्ता।

गोरखपुर लायंस की जर्सी लॉन्च करते द गौड़ ग्रुप के सीएमडी मनोज गौड़ और ग्रुप के डायरेक्टर विशेष गौड़।

ये है यूपी टी20 लीग का शेड्यूल

तारीखटीमेंसमय
30 अगस्तकानपुर बनाम नोएडा7:30 बजे
31 अगस्तगोरखपुर बनाम लखनऊ3:30 बजे
31 अगस्तकाशी बनाम मेरठ7:30 बजे
1 सितम्बरगोरखपुर बनाम नोएडा7:30 बजे
2 सितम्बरलखनऊ बनाम नोएडा3:30 बजे
2 सितम्बरकानपुर बनाम काशी7:30 बजे
3 सितम्बरमेरठ बनाम गोरखपुर3:30 बजे
3 सितम्बरकानपुर बनाम लखनऊ7:30 बजे
4 सितम्बरकानपुर बनाम गोरखपुर3:30 बजे
4 सितम्बरकाशी बनाम लखनऊ7:30 बजे
5 सितम्बरनोएडा बनाम मेरठ3:30 बजे
5 सितम्बरकाशी बनाम गोरखपुर7:30 बजे
6 सितम्बरनोएडा बनाम काशी3:30 बजे
6 सितम्बरलखनऊ बनाम मेरठ7:30 बजे
7 सितम्बरनोएडा बनाम कानपुर3:30 बजे
7 सितम्बरलखनऊ बनाम गोरखपुर7:30 बजे
8 सितम्बरमेरठ बनाम कानपुर3:30 बजे
8 सितम्बरनोएडा बनाम गोरखपुर7:30 बजे
9 सितम्बरमेरठ बनाम काशी3:30 बजे
9 सितम्बरलखनऊ बनाम कानपुर7:30 बजे
10 सितम्बरनोएडा बनाम लखनऊ3:30 बजे
10 सितम्बरमेरठ बनाम गोरखपुर7:30 बजे
11 सितम्बरकानपुर बनाम काशी3:30 बजे
11 सितम्बरमेरठ बनाम नोएडा7:30 बजे
12 सितम्बरलखनऊ बनाम काशी3:30 बजे
12 सितम्बरकानपुर बनाम गोरखपुर7:30 बजे
13 सितम्बरगोरखपुर बनाम काशी3:30 बजे
13 सितम्बरमेरठ बनाम लखनऊ7:30 बजे
14 सितम्बरकाशी बनाम नोएडा7:30 बजे
15 सितम्बरसेमीफाइनल मुकाबला3:30 बजे
15 सितम्बरसेमीफाइनल मुकाबला7:30 बजे
16 सितम्बरफाइनल मुकाबला7:30 बजे

क्रिकेट को हर दिल के और करीब लाएंगे: विशेष गौड़

गोरखपुर लायंस को रियल एस्टेट कंपनी द गौड़ ग्रुप ने खरीदा है। गौड़ ग्रुप के चेयरमैन और एमडी मनोज गौड़ ने बताया, ‘हम ऐसी टीम बनाना चाहते हैं जिसके खिलाड़ी ‘दहाड़ेगा गोरखपुर’ और टीम के एंथम ‘जीत के जाएंगे’ की तर्ज पर बहादुरी के साथ खेलने और हर जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार हों।’ डायरेक्टर ऑफ गौड़ संस स्पोर्ट्स वेंचर विशेष गौड़ ने कहा,‘हम गोरखपुर लायंस में जोश और जुनून बनाते हुए क्रिकेट को हर दिल के और करीब लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’