Rudi Koertzen Death : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट अंपायर रूडी कर्टजन सहित तीन अन्य लोगों की मंगलवार को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी उम्र 73 साल थी। 100 से ज्यादा टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने वाले तीन अंपयारों में शामिल रूडी विकेंड पर गोल्फ खेलने केपटाउन गए थे। वहां से वापस घर लौटते वक्त रिवरडेल के पास दुर्घटना हुई और वह अब इस दुनिया में नहीं रहे।
पूर्व अंपयार के बेटे रूडी कर्टजन जूनियर ने कहा, “वह अपने कुछ दोस्त के साथ गोल्फ टूर्नामेंट में गए थे और उनके सोमवार को वापस आने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने और गोल्फ खेलने का फैसला किया।” बता दें कि रूडी ने 1992 से 2010 के बीच रिकॉर्ड 209 एकदिवसीय मैचों में अंपायरिग की।
डेविड शेफर्ड का रिकॉर्ड तोड़ा
रूडी 100 से अधिक टेस्ट में अंपायरिंग करने वाले सिर्फ तीन अंपायरों में से एक हैं। 2007 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट विश्व कप मैच के बाद कर्टजन ने इंग्लैंड के पूर्व अंपायर डेविड शेफर्ड को पीछे छोड़ते हुए वनडे में सबसे ज्यादा मैंचों में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। डेविड शेफर्ड ने 172 एकदिवसीय मैचों अंपायरिंग की थी।
100 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने वाले दूसरे अंपायर थे
वेस्टइंडीज के अंपायर स्टीव बकनर के बाद रूडी कर्टजन 100 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने वाले दूसरे अंपायर भी बने थे। उन्होंने अपने करियर में 108 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की। 100 से ज्यादा टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के अलीम डार, स्टीव बकनर और रूडी कर्टजन के नाम है। अलीम डार अभी भी अंपायरिंग करते हैं। उन्होंने साल 2003 से अबतक 140 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की है।
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच में आखिरी बार अंपायरिंग की
बकनर ने 1989 से 2009 के बीच 128 मैचों में अंपायरिंग की। वहीं रूडी ने 1992 से 2010 के बीच 108 मैचों में अंपायरिंग की। उन्होंने 9 जून 2010 को हरारे में जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच आखिरी बार एकदिवसीय मैच और टेस्ट में आखिरी बार इसी साल 21-24 जुलाई के बीच लीड्स में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में अंपायरिंग की।
