पाकिस्तान, यूएई और अफगानिस्तान के बीच अभी टी20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान का सामना यूएई से हुआ और इस मैच में सलमान आगा की कप्तानी मेंं इस टीम ने यूएई को 31 रन से हरा दिया। ये पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत रही।

इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए सईम अयूब 69 रन और हसन नवाज के 56 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 207 रन बनाए। इसके जबाव में यूएई की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन बनाए और इस टीम को हार मिली। यूएई की तरफ से आसिफ खान ने 35 गेंदों पर 77 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उनकी टीम जीत नहीं पाई।

रोहित का महारिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचे मोहम्मद वसीम

पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने 18 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 33 रन की शानदार पारी खेली। मोहम्मद वसीम इन 2 छक्कों के दम पर रोहित शर्मा के बहुत करीब पहुंच गए और उनके इस महारिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब पहुंच गए हैं।

दरअसल मोहम्मद वसीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान अब तक 104 छक्के लगा चुके हैं और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब पहुंच गए हैं। रोहित ने टी20आई में बतौर कप्तान कुल 105 छक्के लगाए थे और अब वसीम जैसे ही 2 छक्के लगा देंगे वो टी20आई में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान बन जाएंगे।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तान के रूप में सर्वाधिक छक्के

105 – रोहित शर्मा
104 – मोहम्मद वसीम
86 – इयोन मॉर्गन
82 – एरॉन फिंच
79 – कडोवाकी फ्लेमिंग
69 – जोस बटलर
64 – रोवमैन पॉवेल