U19 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर उसे चैंपियन बनने से रोक दिया था। इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भी टीम इंडिया के साथ कुछ ऐसा ही हुआ और कंगारू टीम रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए विलेन बन गए और भारत तीसरी बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने से रह गया, लेकिन अब टीम इंडिया के जूनियर्स यानी अंडर 19 टीम के पास कंगारू टीम से बदला लेने का शानदार मौका है साथ ही भारत के पास रिकॉर्ड छठी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का मौका भी है।

द्रविड़-रोहित का बदला लेंगे लक्ष्मण-उदय

दरअसल अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में इंडिया अंडर 19 टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के साथ सोमवार यानी 11 फरवरी को होगा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अब तक अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची है और यह टीम कोच वीवीएस लक्ष्मण की देखरेख में शानदार क्रिकेट खेल रही है। यही नहीं टीम के कप्तान उदय सहारन ने अब तक जरबदस्त कप्तानी की है साथ ही बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को फ्रंट से लीड किया है। अब कोच वीवीएस लक्ष्मण और कप्तान उदय सहारन के पास सीनियर टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा का बदला ऑस्ट्रेलिया से लेने का शानदार मौका है।

डिफेंडिंग चैंपियन है भारत

भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप में 9वीं बार फाइनल में पहुंची है जहां उसे 5 बार जीत मिली थी तो वहीं 3 बार हार का भी सामना करना पड़ा था। भारत ने पिछला अंडर 19 वर्ल्ड कप खिताब भी जीता था और वह डिफेंडिंग चैंपियन है। ऐसे में टीम को अपने खिताब की रक्षा भी करनी है और कंगारू टीम से सीनियर्स की हार का बदला भी लेना है। भारत ने अगर इस फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया तो काफी हद तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में मिली हार का बदला पूरा हो जाएगा।

अंडर 19 वर्ल्ड कप में कंगारू के खिलाफ भारत का शानदार रिकॉर्ड

अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में यह तीसरा मौका होगा जब भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच दो बार भिड़ंत हो चुकी है और बाजी भारत के हाथ ही रहा है। साल 2012 में पहली बार अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना हुआ था और तब कंगारू टीम को 6 विकेट से हार मिली थी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच साल 2018 में खेला गया था जब एक बार फिर से टीम इंडिया को 8 विकेट से जीत मिली थी। अब एक बार फिर से 8 साल के बाद दोनों टीमों फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ने वाली है।