U19 World Cup: महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप (U-19 T20 Women’s World Cup) जीतने के बाद भारत की अंडर-19 कप्तान शेफाली वर्मा (Shafali Verma) भावुक हो गईं। भारतीय महिला टीम ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट से जीत के बाद अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती। शेफाली वर्मा (Shafali Verma) पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पहुंची तो स्पीच देते वक्त उनके आंसू नहीं रुक रहे थे।
सोशल मीडिया पर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) का भावुक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। क्रिकेट फैन इस पर कमेंट करके अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं। क्रिकेट फैंस अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली इंडियन मेंस क्रिकेट टीम (Indian Men’s Cricket Team) से वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) जीतने की कामना कर रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो पर एक फैन ने लिखा, ” रोहित भाई एक बार आप भी हमें ऐसे ही रूला देना, इस साल ओडीआई का ट्रॉफी जीतकर।”
अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप
बता दें कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) होना है। टीम इंडिया (Team India) साल 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) नहीं जीती है। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई में टीम चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का खिताब जीती थी। इससे पहले उनकी अगुआई में ही साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) जीता था।
शेफाली वर्मा ने क्या कहा
भारतीय महिला अंडर-19 टीम के चैंपियन बनने पर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने कहा, “जिस तरह से सभी लड़कियों ने प्रदर्शन और एक-दूसरे को सपोर्ट किया उससे वह बहुत खुश हैं। काफी अच्छा महसूस हो रहा है। स्टाफ को धन्यवाद। वे हमारी मदद कर रहे थे और हमें बता रहे थे कि हम यहां कप जीतने के लिए हैं। खिलाड़ियों ने मुझे काफी सपोर्ट किया। मुझे यह खूबसूरत टीम देने के लिए बीसीसीआई को धन्यवाद और कप जीतने पर वास्तव में खुशी हुई। श्वेता सहरावत ने शानदार किया और उन्होंने स्टाफ की हर बात मानी। सिर्फ वो ही नहीं, अर्चना, सौम्या तिवारी और मैं हर किसी का नाम नहीं ले सकते, लेकिन सभी ने शानदार प्रदर्शन किया।”