U19 Women World Cup: भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Under-19 Team) ने पहली बार खेले जा रहे अंडर-19 टी20 विश्व कप (U19 Women T20 World Cup) के फाइनल में रविवार को इंग्लैंड (England) को सात विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। भारत (Team India) ने जीत के लिए मिले 69 रन के लक्ष्य को 14 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। यह किसी भी भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Team) का पहला वैश्विक खिताब है। सीनियर टीम सभी प्रारूपों में तीन मौकों पर विश्व कप के फाइनल में पहुंची, लेकिन हर बार खिताब से दूर रह गयी थी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शेफाली वर्मा (Shefali Verma) की अगुआई वाली टीम के लिए खजाना खोल दिया है। बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को 5 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया। टीम का 1फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में सम्मान करने के लिए बुलाया है।
महिला क्रिकेट का कद ऊंचा किया
जय शाह (Jay Shah) ने भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Under-19 Team) के इतिहास रचने पर ट्वीट करके कहा, “U19 टीम को बधाई। यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। हमारे युवा क्रिकेटर्स ने देश को गौरवान्वित किया है। मैं @TheShafaliVerma और उनकी विजयी टीम को हमारे साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में शामिल होने और 1 फरवरी को तीसरा T20I देखने के लिए आमंत्रित करता हूं। यह विशाल उपलब्धि निश्चित रूप से एक उत्सव का आह्वान करती है। भारत में महिला क्रिकेट उफान पर है और विश्व कप की जीत ने महिला क्रिकेट का कद को काफी ऊंचा कर दिया है। पुरस्कार राशि के रूप में पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपए की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। यह निश्चित रूप से एक पथ-प्रदर्शक साल है।”
सौम्या तिवारी 24 रन बनाकर नाबाद रहीं
बता दें कि अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप (U19 Women T20 World Cup) के फाइनल में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड (England Women’s U-19) को सिर्फ 68 रन पर समेट दिया। तीतास साधु, अर्चना देवी और पार्शवी चोपड़ा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मन्नत कश्यप, शैफाली वर्मा और सोनम यादव ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का आसानी से पीछा करते हुए भारत (India Women’s U-19) की ओर से सौम्या तिवारी 24 रन बनाकर नाबाद रहीं। गोंगड़ी तृषा ने भी 24 रन बनाए लेकिन वह ऐतिहासिक जीत से महज तीन रन पहले आउट हो गईं।