श्रीलंका में दो से 31 दिसंबर तक होने वाली त्रिकोणीय शृंखला के लिए 18 सदस्यीय भारत की अंडर 19 टीम में एकमात्र बदलाव करते हुए योगेश शर्मा को शामिल किया गया है। रविवार को फाइनल में बांग्लादेश को हराकर अंडर 19 खिताब के दौरान भारतीय टीम की अगुआई करने वाले रिकी भुई अगले महीने होने वाली त्रिकोणीय शृंखला में भी कप्तानी संभालेंगे।

जूनियर चयन समिति ने रविवार को खिताब जीतने वाली टीम से प्रदीप प्रमाणिक, शुभम नाईक और इजहान सैयद को बाहर कर दिया है। टीम में भुई, सरफराज खान और अवेश खान के रूप में तीन अनुभवी खिलाड़ी हैं जो 2014 में दुबई में हुए विश्व कप में भी खेले थे। दिल्ली के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत, चेन्नई के बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर के अलावा फाइनल में 27 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी खेलकर मैन आफ द मैच बने सरफराज भारतीय बल्लेबाजी का केंद्र होंगे। निचले क्रम में विराट सिंह, इशान किशन, अनमोल प्रीत सिंह और अमनदीप खरे से टीम को उम्मीदें होंगी। तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई अवेश करेंगे जबकि कनिष्क सेठ, खलील अहमद और शुभम मावी उनका साथ देंगे।

स्पिन विभाग में दारोमदार बाएं हाथ के मयंक डागर, लेग स्पिनर जीशान अंसारी, आलराउंडर महिपाल लोमरोर और वाशिंगटन के कंधे पर होगा। बांग्लादेश में 22 जनवरी से 14 फरवरी तक होने वाले अंडर 19 विश्व कप से पूर्व भारतीय टीम के लिए यह दूसरी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी।

टीम इस प्रकार है: रिकी भुई (कप्तान), ऋषभ पंत, योगेश शर्मा, कनिष्क सेठ, अमनदीप खरे, मयंक डागर, अवेश खान, इशान किशन, विराट सिंह, राहुल बैथम, अनमोल प्रीत सिंह, महिपाल लोमरोर, सैयद खलील अहमद, वाशिंगटन सुंदर, सरफराज खान, जीशान अंसारी, शुभम मावी और हिमांशु राणा।