अंडर-19 एशिया कप 2023 के दो फाइनलिस्ट तय हो गए हैं। 17 दिसंबर, रविवार को फाइनल मुकाबला यूएई और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। शुक्रवार को खेले गए दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों में एक तरफ यूएई ने पाकिस्तान को हरा दिया तो वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश ने भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। यूएई और बांग्लादेश के बीच पहली बार एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा। यूएई ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। वहीं बांग्लादेश दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है।
यूएई के हाथों 11 रन से हारा पाकिस्तान
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में यूएई ने पाकिस्तान को 11 रन से हरा दिया। यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.5 ओवर में 193 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। 194 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 182 पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से अजवान अवैस ने 41 और कप्तान साद बेग ने 50 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज अपनी बैटिंग से प्रभावित नहीं कर सका। यूएई की ओर से अयमन अहमद और हार्दिक पाई ने 2-2 विकेट लिए।
बांग्लादेश ने भारत को 4 विकेट से हराया
अंडर-19 एशिया कप में 7 बार की चैंपियन भारतीय टीम को बांग्लादेश के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। बांग्लादेश ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.4 ओवर में 188 पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से मुरगन अभिषेक ने सबसे अधिक 62 रन की पारी खेली। मुशीर खान ने भी 50 रन बनाए। बांग्लादेश ने 42.5 ओवर में 6 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
7 बार की चैंपियन टीम हुई बाहर
टीम इंडिया अंडर-19 एशिया कप की 7 बार विनर रही है। भारत ने 1989 से सिर्फ एकबार को छोड़कर हर बार फाइनल में जगह बनाई है। 2017/18 में टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंची थी। मलेशिया में खेले गए उस एशिया कप में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज पर ही बाहर हो गई थी। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच फाइनल खेला गया था, लेकिन वहां अफगानिस्तान ने जीत दर्ज कर बड़ा उलटफेर कर दिया था।