U19 Asia Cup 2025: अंडर 19 एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल में सबसे पहले क्वालीफाई करने वाली टीम इंडिया अंडर 19 बन चुकी है। भारत ने अपने पहले मैच में यूएई और फिर दूसरे ही मैच में पाकिस्तान को हराकर 4 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई। ग्रुप ए में भारत ने टॉप 4 में जगह बना ली है तो वहीं इस ग्रुप से पाकिस्तान और यूएई के बीच मंगलवार को होने वाले मैच के बाद तय हो पाएगा कि कौन की टीम अंतिम चार में पहुंच पाती है।

पाकिस्तान पर मंडरा रहा बाहर होने का खतरा

पाकिस्तान का आखिरी ग्रुप मुकाबला यूएई के साथ है जो अच्छी टीम है और अगर पाकिस्तान को इस मैच में हार मिलती है तो ये टीम इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक जाएगी। अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो यूएई को किसी भी हार में इसे हराना ही होगा। इस वक्त पाकिस्तान और यूएई दोनों के ही 2-2 अंक हैं और अगले मैच में जो भी टीम जीतेगी वो 4 अंक के साथ अंतिम 4 में पहुंच जाएगी।

अक्षर पटेल आउट, अभिषेक-गिल ओपनर, संजू का इंतजार जारी; चौथे टी20 के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11

भारत का अगला मैच मलेशिया के साथ

पाकिस्तान और यूएई के बीच मंगलवार को दुबई में मैच खेला जाएगा तो वहीं भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मैच इस टूर्नामेंट में मलेशिया के खिलाफ खेलेगी। भारतीय टीम जिस तरह की लय में है उसके बाद तो ऐसा ही लग रहा है कि मलेशिया शायद ही इस टीम को हरा पाए। यानी मलेशिया को हराकर भारत ग्रुप ए में 6 अंक के साथ टॉप पर बनी रहेगी। भारत और मलेशिया के बीच भी मैच मंगलवार को भारतीय समय के मुताबिक सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा।

IND vs SA: चौथे टी20 से पहले भारत को झटका, अक्षर पटेल पूरी सीरीज से हुए बाहर; 31 साल का यह ऑलराउंडर टीम इंडिया में शामिल

भारत और मलेशिया के बीच होने वाले मैच को आप लाइव सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर की जाएगी। इस मैच में टॉस का वक्त सुबह 10.00 बजे का होगा जबकि मैच 10.30 बजे शुरू होगा। पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाले मैच को भी आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं जबकि इसकी भी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर की जाएगी।