IND vs NZ T20I Series: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिहाज से भारत के लिए बेहद अहम है क्योंकि टीम इंडिया इस सीरीज के जरिए अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगा है।

हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले कुछ खिलाड़ियों का जो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं उनका चोटिल होना भारत के लिए अच्छा नहीं है, लेकिन ये खेल का हिस्सा है और इस तरह की स्थिति के लिए भी तैयार रहने की जरूरत है। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच जो टी20आई सीरीज खेली जा रही है उसे जीतने वाली टीम को ट्रॉफी दी जाएगी और ये एक परंपरा रही है जो काफी पुरानी है।

रीसायकल किए गए बैट और बॉल से बनाई गई है ट्रॉफी

आमतौर पर जब किसी सीरीज या टूर्नामेंट के लिए ट्रॉफी बनाई जाती है तो उसमें सोने, चांदी, स्टील, लोहा इस तरह की धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए जो ट्रॉफी बनाई गई है वो अपने आप में नायाब है और ऐसा पहली बार देखा गया जब इस तरीके से किसी सीरीज के लिए ट्रॉफी बनाई गई है।

श्रेयस आउट, अगर अक्षर नहीं खेले तो कौन? न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20I के लिए AI ने चुनी भारत की दमदार प्लेइंग 11

दरअसल इंडिया बनाम न्यूजीलैंड सीरीज की ट्रॉफी रीसायकल किए गए बैट और बॉल से बनाई गई है। यानी इसमें किसी भी तरह की धातु का निर्माण नहीं किया गया है। बीसीसीआई की ये पहल काफी काबिलेतारीफ है। इसका मकसद खेल जगत में पर्यावरण संरक्षण और कचरे को कम करने के प्रति जागरूकता फैलाना है। यह पहल अक्सर प्रायोजकों और क्रिकेट बोर्ड की सस्टेनेबिलिटी मुहिम का हिस्सा होती है। हालांकि ये शानदार पहल है कि क्रिकेट जैसे बड़े मंच का उपयोग सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि पृथ्वी को बचाने वाले संदेश देने के लिए भी किया जा रहा है।

तिलक समेत 6 खिलाड़ियों के इस रिकॉर्ड को अभिषेक ने तोड़ा, 38 गेंदों पर 12 छक्के लगा रिंकू अब सूर्यकुमार से निकले आगे