रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में चेन्नई में ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले शतक लगाकर भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में मदद की, बाद में बांग्लादेश की दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर भारत की 280 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई। रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

IND vs BAN 2nd Test LIVE Score: Watch Here

इसके साथ ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच + प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी बन गये। अश्विन ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले शीर्ष 10 खिलाड़ियों में से 3 भारतीय हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। रोहित शर्मा 10वें नंबर पर हैं।

टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले शीर्ष-10 खिलाड़ी

खिलाड़ीदेशकब से
कब तक
कुल मैच
खेले
प्लेयर ऑफ द मैच
पुरस्कार जीते
टेस्ट
में जीते
वनडे
में जीते
T20I
में जीते
सचिन तेंदुलकरभारत1989-20136647614620
विराट कोहलीभारत2008-202453467104116
सनत जयसूर्या(श्रीलंका/एशिया)1989-2011586584486
जैक्स कैलिस(अफ्रीका/आईसीसी/साउथ अफ्रीका)1995-20145195723322
कुमार संगकारा(एशिया/आईसीसी/श्रीलंका)2000-20155945016313
रिकी पोंटिंग(ऑस्ट्रेलिया/आईसीसी)1995-20125604916321
शाकिब अल हसन(बांग्लादेश)2006-20244464562712
शाहिद अफरीदी(एशिया/आईसीसी/पाकिस्तान)1996-20185244303211
ब्रायन लारा(आईसीसी/वेस्टइंडीज)1990-20074304212300
रोहित शर्मा(भारत)2007-20244844242414

सचिन तेंदुलकर का करियर रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 200 टेस्ट, 463 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट की 329 पारियों में 53.78 के औसत से 15921 रन बनाए। इसमें उनके 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं। उनका टेस्ट में उच्चतम स्कोर नाबाद 248 रन है। उन्होंने वनडे की 452 पारियों में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए।

इसमें उनके 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल हैं। उनका वनडे में उच्चतम स्कोर नाबाद 200 रन है। वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर हैं। सचिन ने अपने करियर में सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला, जिसमें उन्होंने 10 रन बनाए थे। सचिन ने टेस्ट में 46, वनडे में 154 और टी20 इंटरनेशनल में 1 विकेट भी लिया।

विराट कोहली का करियर रिकॉर्ड

विराट कोहली ने अब तक 114 टेस्ट, 295 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 125 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। विराट कोहली ने टेस्ट की 193 पारियों में 48.74 के औसत से 8871 रन बनाए। इसमें उनके 29 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। उनका टेस्ट में उच्चतम स्कोर नाबाद 254 रन है।

उन्होंने वनडे की 283 पारियों में 58.18 के औसत से 13906 रन बनाए। इसमें उनके 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं। उनका वनडे में उच्चतम स्कोर 183 रन है। विराट कोहली ने 117 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 48.69 के औसत से 4188 रन बनाए। विराट कोहली ने वनडे में 5 और टी20 इंटरनेशनल में 4 विकेट भी लिये हैं।

रोहित शर्मा का करियर रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने अब तक 60 टेस्ट, 265 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 159 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। रोहित शर्मा ने टेस्ट की 103 पारियों में 44.60 के औसत से 4148 रन बनाए। इसमें उनके 12 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। उनका टेस्ट में उच्चतम स्कोर 212 रन है। उन्होंने वनडे की 257 पारियों में 49.16 के औसत से 10866 रन बनाए।

इसमें उनके 31 शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं। उनका वनडे में उच्चतम स्कोर 264 रन है। रोहित शर्मा ने 151 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 32.05 के औसत से 4231 रन बनाए। इसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 121 रन है। रोहित शर्मा ने टेस्ट में 2, वनडे में 9 और टी20 इंटरनेशनल में 1 विकेट भी लिये हैं।