आस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर टॉम मूडी चौथी बार भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद हेड कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो रहा है और वे पहले ही अपने पद को आगे ना बढ़ाने की बात कहे चुके हैं। ऐसे में नए कोच के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।
इसी बीच फॉक्स स्पोर्ट्स.कॉम.एयू की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और जाने-माने कोच टॉम मूडी की निगाहें अभी भारतीय टीम के कोच पद पर टिकी हैं। टी20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त होने रहा है और ये पद खाली हो जाएगा।’’
आपको बता दें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ क्रिकेट निदेशक के रूप में काम कर रहे 56 वर्षीय मूडी इससे पहले भी भारतीय टीम के कोच बनने में दिलचस्पी दिखा चुके हैं। उन्होंने इससे पहले 2017 और 2019 सहित तीन बार भारतीय कोच पद के लिए आवेदन किया था लेकिन कभी उनके नाम पर विचार नहीं किया गया।
गौरतलब है कि शास्त्री का भारतीय हेड कोच के रूप में कार्यकाल टी20 विश्व कप तक ही है। 59 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह सेवा विस्तार के लिए नहीं कहेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अब नए कोच की तलाश में है।
मूडी 2013 से 2019 तक सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच रहे और इस बीच फ्रेंचाइजी ने 2016 में अपना एकमात्र खिताब भी जीता। तब मूडी के हमवतन डेविड वार्नर उस टीम के कप्तान थे।
‘ओम फिनिशाय नम:’, एमएस धोनी के कमाल पर उछल पड़े भारतीय दिग्गज; BCCI सचिव जय शाह ने कही ये बात
उनकी जगह इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कोच ट्रेवर बेलिस को सनराइजर्स का कोच बनाया गया था लेकिन फ्रेंचाइजी ने मूडी को क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया था। वह श्रीलंकाई टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं।
वार्नर को हैदराबाद की टीम से बाहर करने में मूडी ने निभाई अहम भूमिका
रिपोर्ट के अनुसार मूडी की भारतीय टीम का कोच बनने की आकांक्षा ने ही डेविड वार्नर को इस सत्र के शुरू में कप्तानी से हटाने और फिर उन्हें आखिर के कुछ मैचों से अंतिम एकादश से बाहर करने में अहम भूमिका निभाई है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘ऐसा माना जा रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद के मालिकों का बीसीसीआई में काफी प्रभाव है और वे वार्नर को पिछले कुछ मैचों से बाहर रखने और युवाओं को मौका देने के फैसले की व्याख्या कर सकते हैं।’’
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, ‘‘वार्नर से भी कई अन्य आईपीएल फ्रेंचाइजी ने संपर्क किया है जो इस धाकड़ बल्लेबाज को अंतिम एकादश से बाहर करने के फैसले से हैरान हैं।’’
वहीं वार्नर को टीम से बाहर करने पर हैदराबाद के कोच बेलिस ने कहा था कि,’हम फाइनल में नहीं पहुंच पाए इसलिए युवाओं को मौका देने का फैसला लिया गया। इसी के चलते ये फैसला लिया गया।’
अब ये देखने वाली बात होगी कि बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप के बाद किसे मुख्य कोच पद की जिम्मेदारी सौंपता है। इस पोस्ट के लिए अनिल कुंबेल, वीवीएस लक्ष्मण सहित कई नाम पहले भी सामने आ चुके हैं। इसके अलावा श्रीलंकाई दिग्गज महेरा जयावर्धने ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए ये जिम्मेदारी निभाने की बात कहते हुए भारत का प्रस्ताव ठुकरा दिया था।
वहीं अब ये भी देखना होगा की आईपीएल के अगले सत्र के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में डेविड वार्नर को कौन सी फ्रेंचाइजी अपने साथ रखती है। टीम से बाहर होने के बाद पिछले कुछ दिनों में सामने आए वार्नर के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद ये साफ होता नजर आ रहा है कि वे शायद अब दोबारा हैदराबाद के लिए खेलते नहीं दिखेंगे।