Today’s Sports Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी दिग्गज फुटबॉल क्लब लिवरपूल को खरीदने की रेस में शामिल हैं। क्लब के मौजूदा मालिक फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप (FSG) इसे बेचने का ऐलान कर दिया है। मिरर की रिपोर्ट के के अनुसार, एफसीजी 4 बिलियन पाउंड में क्लब को बेचने को तैयार है। लगभग 90 बिलियन पाउंड की कुल संपत्ति वाले अंबानी को फोर्ब्स ने दुनिया के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति बताया था। उन्होंने क्लब को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। 2010 में लिवरपूल क्लब की कमान संभालने वाले एफएसजी ने इस सप्ताह की शुरुआत में क्लब को बेचने के लिए तैयार होने की बात कहकर फुटबॉल जगत को चौंका दिया था।
प्रो कबड्डी लीग: यू मुंबा ने पटना पाइरेट्स को 36-23 से हराया
गुमान सिंह के शानदार प्रदर्शन से यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में रविवार को पुणे में पटना पाइरेट्स को 36-23 से हराया। स्टार रेडर गुमान ने मैच में 13 अंक बनाए जबकि आशीष ने छह अंकों का योगदान दिया। पटना के रक्षकों ने शुरू में गुमान पर अंकुश लगाए रखा लेकिन वह लंबे समय तक उन्हें अंक जुटाने से नहीं रोक पाए। गुमान ने खेल के 17वें मिनट में दो अंक जुटाकर यू मुंबा को 13- 8 से बढ़त दिलाई। मुंबई की टीम ने मध्यांतर से ठीक पहले ऑल आउट किया जिससे वह पहला हाफ समाप्त होने से पहले 18- 13 से आगे थी।
सरफराज खान रांची के अस्पताल में भर्ती
मुंबई टीम के मुख्य बल्लेबाज सरफराज खान को रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मुंबई की टीम विजय हजारे ट्रॉफी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रांची गई है। सरफराज को रात भर अस्पताल में रहना पड़ा। इस कारण वह रविवार का सर्विसेज के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए। रविवार के मैच में मुंबई को सर्विसेज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
सरफराज खान के पिता नौशाद खान ने खुलासा किया, ‘यह गुर्दे की पथरी की एक मामूली लेकिन दर्दनाक बीमारी है। इससे वह काफी समय से पीड़ित है। इसने उसे बहुत दर्द दिया है। इस कारण उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। वह अब ठीक हैं।’
सरफराज ने हाल ही में कोलकाता में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में 36 रन की मैच विजेता पारी खेली थी। वह रांची के मेटलर्जिकल एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट लिमिटेड सेल स्टेडियम में सर्विसेज के खिलाफ टीम के दूसरे मैच से चूक गए। उस मैच में मुंबई 264 रनों का बचाव करने में विफल रही। सर्विसेस ने आराम से आठ विकेट से जीत दर्ज की।
भारतीय महिला टीम ने एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता
भारतीय जूनियर महिला टीम ने दक्षिण कोरिया के डेगू में एशियाई एयरगन चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रविवार को स्वर्ण पदक जीता। तिलोत्तमा सेन, रमिता और नैंसी की टीम ने 10 मीटर एयर राइफल टीम ने महिला जूनियर स्पर्धा में कोरिया को 16-2 से हराकर इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में एक और स्वर्ण जीता। इससे पहले मेहुली घोष और तिलोत्तमा ने शनिवार को टूर्नामेंट के 15वें सत्र में भारत के लिए दो स्वर्ण पदक जीते थे।
आर्सेनल की मैनचेस्टर सिटी पर पांच अंक की बढ़त
इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में विश्व कप के लिए ब्रेक से पहले आर्सेनल फुटबॉल क्लब ने मैनचेस्टर सिटी पर पांच अंक की बढ़त बना ली। आर्सेनल के 37 अंक हो गए हैं। वहीं न्यूकासल की टीम 30 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। विश्व कप के लिए छह हफ्ते के ब्रेक से पहले आर्सेनल ने वाल्वरहैम्पटन पर 2-0 से जीत दर्ज की। वहीं मैनचेस्टर सिटी को ब्रेंटफोर्ड से 1-2 से हार का मुंह देखना पड़ा।
लॉकी फर्ग्यूसन – रहमानुल्लाह गुरबाज को कोलकाता ने गुजरात से किया ट्रेड
गुजरात टाइटंस (GT) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के लिए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को ट्रेड किया। गुजरात टाइटंस ने फर्ग्यूसन को इस साल के शुरू में हुई आईपीएल की नीलामी में 10 करोड़ रूपये में खरीदा था। न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने टीम के लिये 13 मैच खेले और 12 विकेट हासिल किए, जिसमें एक बार चार विकेट झटकना भी शामिल है। यह तेज गेंदबाज पहले 2017 से 2021 तक केकेआर का प्रतिनधित्व कर चुका है। वहीं गुरजाब को गुजरात टाइटंस टीम में पिछले चरण में शामिल किया गया था। उन्हें इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय की जगह टीम से जोड़ा गया था।