Indian Premier League, Kolkata Knight Riders Coach: नीदरलैंड के पूर्व कप्तान रेयान टेन डोशचेट की कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में क्षेत्ररक्षण कोच के तौर पर वापसी हुई है। शाहरुख खान के सह मालिकाना हक वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी केकेआर ने मंगलवार 8 नवंबर 2022 को यह जानकारी दी। रेयान टेन 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब जीतने वाली केकेआर का हिस्सा थे।
42 साल के रेयान टेन अब जेम्स फोस्टर का स्थान लेंगे। फोस्टर अब टीम के सहायक कोच की भूमिका निभाएंगे। ये दोनों टीम के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के अधीन काम करेंगे। केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘टेन्डो (डोशचेट) ने 2011 से 2014 तक एक खिलाड़ी के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस दौरान केकेआर ने 2012 और 2014 में दो चैंपियनशिप जीती। ’ केकेआर के पास पहले से अभिषेक नायर सहायक कोच, भरत अरुण गेंदबाजी कोच और ओंकार साल्वी सहायक गेंदबाजी कोच हैं।
Women’s IPL: मिताली राज ने महिला आईपीएल में खिलाड़ी या मेंटोर के लिए अपने विकल्प खुले रखे
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज अगले साल होने वाले महिला आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) टूर्नामेंट में खिलाड़ी, मेंटोर (मार्गदर्शक) या टीम की मालिक बनने के लिए अपने विकल्पों को खुला रख रही हैं।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में घोषणा की थी कि महिला आईपीएल के शुरुआती सत्र को अगले साल मार्च में आयोजित किया जाएगा, जो पुरुषों के आईपीएल से पहले होगा।
मिताली राज ने कहा, ‘मैं इस लीग के लिए अपनी भूमिका को लेकर विकल्पों को खुला रख रही हूं, यह चाहे एक खिलाड़ी के रूप में हो या एक फ्रेंचाइजी में किसी तरह से जुड़ाव के तौर पर। अभी हालांकि कुछ भी स्पष्ट नहीं है। लीग में पांच टीमें हैं। इन टीमों का चयन कैसे होगा, इसके लिए बोली लगेगी या नीलामी से इसका फैसला होगा। जब तक कोई ठोस जानकारी नहीं है, मैं अपने सभी विकल्पों को खुला रख रही हूं।’
पाकिस्तान के पास शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण: केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टी20 विश्व कप सेमीफाइनल के अपने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी को ‘शानदार’ करार दिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि उस टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं जो मैच विजेता भी हैं। विलियमसन ने बुधवार को खेले जाने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘उनके पास शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण है। वे वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। उनकी टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो मैच विजेता भी हैं। यह उस टीम की असली ताकत है।’
केन विलियमसन ने इस मौके पर सिडनी क्रिकेट मैदान की पिच के दोहरे रवैए के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘यह काफी दिलचस्प है, जब हमने यहां पहला मैच खेला था तब विकेट (पिच) बहुत अच्छा था। लेकिन हमारे दूसरे मैच के दौरान इसमें काफी बदलाव था। कई बार आप जब मैदान में उतरते है तो पिछले मैच की परिस्थितियां दिमाग में हावी होती है।’
पीवी सिंधु की टॉप-5 में वापसी, लक्ष्य सेन ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य सेन मंगलवार को दो पायदान आगे बढ़कर बीडब्ल्यूएफ की ताजा विश्व रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंच गए। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। अल्मोड़ा के इस खिलाड़ी ने इस सत्र में शानदार फॉर्म दिखाई। उनके 25 टूर्नामेंट में 76,424 अंक हैं। ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पीवी सिंधु भी एक पायदान आगे 5वें स्थान पर पहुंच गईं हैं। उन्होंने टखने की चोट के कारण बर्मिंघम खेलों के बाद किसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है।
किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय पुरुष एकल रैंकिंग में पहले की तरह क्रमश: 11वें और 12वें स्थान पर बने हुए हैं। फ्रेंच ओपन चैंपियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी एक पायदान चढ़कर पुरुष युगल में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 7वीं रैंकिंग पर वापसी की। त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी तथा ईशान भटनागर और तनीषा क्रिस्टो की मिश्रित युगल जोड़ी भी क्रमशः 23वें और 28वें स्थान पर पहुंच गई है जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खास पारी खेलेंगे बाबर आजम, पाकिस्तानी टीम के मेंटर मैथ्यू हेडन ने जताई उम्मीद
T20 World Cup 2022, Pakistan Vs New Zealand: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मेंटर (मार्गदर्शक) मैथ्यू हेडन ने टी20 खराब लय में चल रहे कप्तान बाबर आजम का समर्थन करते हुए उम्मीद जताई है कि वह मौजूदा विश्व कप के नॉकआउट चरण में ‘कुछ खास’ करेंगे। बाबर आजम टी20 विश्व कप 2022 में अब तक बल्ले से पूरी तरह से विफल रहे है।
इस टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ 33 गेंद में 25 रन का स्कोर पिछले 5 मुकाबलों में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही है। हेडन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘आपने अगर अब तक शानदार खेल नहीं देखा है तो आश्चर्यचकित होने की जरुरत नहीं, क्योंकि बेहतरीन खिलाड़ियों को ज्यादा समय तक खामोश नहीं रखा जा सकता।’
यह तूफान से पहले की खामोशी है, बाबर आजम को लेकर बोले मैथ्यू हेडन
मैथ्यू हेडन ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि बाबर खराब दौर से गुजर रहा है, लेकिन आप लगातार शतक, अर्धशतक और 140 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन नहीं बना सकते हैं। हर किसी को मुश्किल समय का सामना करना पड़ता है। और हम जानते है कि आंधी से पहले मौसम काफी शांत होता है। मैं दुनिया से कहना चाहूंगा कि आप बाबर की तरफ से विशेष पारी देखने वाले हैं।’
Danushka Gunathilaka Rape Case: तीन सदस्यीय समिति करेगी गुणातिलका मामले की जांच
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मंगलवार 8 नवंबर 2022 को बताया कि तीन सदस्यीय समिति दानुष्का गुणातिलका पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करेगी। जांच समिति में उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति सिसिरा रत्नायके, अधिवक्ता निरोशन परेरा और असेला रेकावा होंगे। एसएलसी ने कहा कि यह समिति गत एशिया कप चैंपियन टीम के ऑस्ट्रेलिया में रहने के दौरान उस पर लगे विभिन्न आरोपों की भी जांच करेगी। एसएलसी ने कहा, ‘जांच समिति के रिपोर्ट सौंपने के बाद अगर किसी खिलाड़ी या अधिकारी के खिलाफ आधिकारिक कार्यों के दौरान गलत काम करने या लापरवाही की बात साबित होती है तो श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।’
लगा लेंगे सूर्य कुमार और कोहली पर अंकुश, अंग्रेज आलराउंडर ने जताई उम्मीद
T20 World Cup 2022, India vs England: इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स को भरोसा है कि उनके गेंदबाज भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली पर अंकुश लगाने में सफल रहेंगे। बेन स्टोक्स ने पत्रकारों से कहा, ‘सूर्य कुमार ने वास्तव में क्रिकेट जगत में अपनी चमक बिखेरी है। वह शानदार खिलाड़ी हैं। वह कुछ ऐसे शॉट खेलते हैं, जिन्हें देखकर आप सिर खुजलाने के लिए मजबूर हो जाते हैं।’
कोहली को कभी चुका हुआ नहीं माना जा सकता: बेन स्टोक्स
विराट कोहली के बारे में बेन स्टोक्स ने कहा कि उस जैसे खिलाड़ी को इतनी आसानी से चुका हुआ नहीं माना जा सकता। मैदान पर कोहली और स्टोक्स की स्वस्थ प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है। बेन स्टोक्स ने कहा, ‘विराट बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद कुछ महीने अच्छा नहीं खेल पाते तो उन्हें चुका हुआ मान लिया जाता है। मैं नहीं जानता ऐसा क्यों। मेरा मानना है कि उन्होंने वह अधिकार हासिल किया है कि उन्हें कभी चुका हुआ नहीं माना जा सकता।’
इंग्लैंड की विश्व कप विजेता कप्तान और ‘लेग स्पिन के जादूगर’ ICC Hall Of Fame में शामिल किए गए
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पाकिस्तान के अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर अब्दुल कादिर, वेस्टइंडीज के चोटी के बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल और इंग्लैंड की महिला विश्व कप विजेता कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है। तीनों को मतदान प्रक्रिया के बाद हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
मतदान प्रक्रिया में हॉल ऑफ फेम में शामिल मौजूदा खिलाड़ी, मीडिया प्रतिनिधि तथा क्रिकेटरों के संघ फिका और आईसीसी के सीनियर कार्यकारी हिस्सा लेते हैं। कादिर को लेग स्पिन का जादूगर कहा जाता था। उनका तीन साल पहले निधन हो गया था। एडवर्ड्स ने दो दशक के अपने करियर में 2009 में महिला वनडे विश्व कप और उसी साल टी20 विश्व कप जीता था। उन्होंने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों को नहीं मिलेगा आराम, पैट कमिंस संभालेंगे वनडे और टेस्ट टीम की कमान
Australia Vs England: पैट कमिंस (Pat Cummins) और उनके साथी तेज गेंदबाजों को विश्व कप 2023 की तैयारियों को देखते हुए आगे के व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद विश्राम नहीं दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप 2022 के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क को टीम में रखा है। ये तीनों तेज गेंदबाज टी20 विश्व कप और उससे पहले इस टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए खेले गए मुकाबलों में भी टीम का हिस्सा थे।
पैट कमिंस वनडे और टेस्ट दोनों में ऑस्ट्रेलिया की अगुआई करेंगे। ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ 17, 19 और 22 नवंबर को क्रमशः एडिलेड, सिडनी और मेलबर्न में वनडे मैच खेलेगा। इसके बाद वह 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक पर्थ और फिर 8 से 12 दिसंबर तक एडिलेड में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगा।
टेस्ट टीम इसके बाद तीन मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी। उसका पहला मैच 17 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम को अगले साल फरवरी में भारत का दौरा करना है। अक्टूबर 2023 में भारत में 50 ओवरों का विश्वकप होना है। एरोन फिंच के वनडे से संन्यास लेने के बाद उनकी जगह ट्रेविस हेड को वनडे टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टेस्ट टीम इस प्रकार है:
वनडे टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।
टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर।