रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना ताल ठोकने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वहां उसे कंगारू टीम के हार मिली ऐसे में टीम इंडिया से उम्मीदें इस बार काफी बढ़ गई हैं। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के बड़े दावेदार के रूप में देखा जा रहा है और इस टीम में वो दमखम है जो खिताब जीत सकती है।
वैसे देखा जाए तो वर्ल्ड कप के लिए जो टीम चुनी गई है वो काफी अच्छी दिख रही है जिसमें बल्लेबाज, गेंदबाजी और ऑलराउंडर्स का शानदार कांबिनेशनल है, लेकिन टीम इंडिया के लिए जो एक बात उसके पक्ष में नहीं दिखती है वो है कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान हार्दिक पांड्या के बीच की कड़वाहट। भारत को अगर ये वर्ल्ड कप जीतना है तो दोनों के अपने बीच की दूरी को खत्म करना होगा और देश के लिए मिलकर खेलना होगा।
आईपीएल 2024 में रोहित-हार्दिक के बीच दिखी थी दूरी
आईपीएल 2024 से ठीक पहले मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी से हटा दिया था और उनकी जगह हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया था, और यहीं से रोहित और हार्दिक के बीच मनमुटाव की शुरुआत हुई थी। आईपीएल 2024 के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़वाहट इस कदर बढ़ गई थी कि वो एक-दूसरे के साथ प्रैक्टिस तक नहीं करते थे। यही नहीं इसकी वजह से टीम में गुटबाजी बढ़ गई थी और इसका असर टीम के प्रदर्शन पर साफ तौर पर दिखा था। मुंबई की टीम ने 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते थे और 8 अंक के साथ दसवें नंबर पर रही थी।
वर्ल्ड कप में दोनों को भुलानी होगी आपसी दुश्मनी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं तो वहीं हार्दिक पांड्या टीम के उप-कप्तान हैं। जाहिर है दोनों को मिलकर टीम को चलाना है और टीम के खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित भी करना है। अगर दोनों के बीच आईपीएल 2024 जैसा संबंध रहा तो जाहिर तौर पर टीम को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। रोहित और हार्दिक को ये समझना होगा कि वो यूएसए और वेस्टइंडीज में भारत के लिए खेलने गए हैं जहां पर आपसी भेदभाव के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए। जब बात तिरंगे की हो तो दोनों को अपनी दुश्मनी भूलनी ही होगी और एक नई शुरुआत करते हुए पूरे जोश के साथ खेलना होगा। इसमें कोई शक नहीं है कि दोनों खिलाड़ी बेहद दमदार हैं और ये दोनों मिलकर खेलते हैं तो विरोधी टीमों के लिए बड़ा थ्रेट बन सकते हैं।