Indian team announces for ODI series vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई जबकि कप्तान शुभमन गिल की भी टीम में वापसी हुई जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह केएल राहुल ने भारतीय वनडे टीम की कप्तानी की थी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। वैसे श्रेयस अय्यर की उपलब्धता बीसीसीआई सीओई से फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर है

तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ की हुई छुट्टी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भारतीय वनडे टीम में तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को जगह दी गई थी, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए तिलक और ऋतुराज दोनों को टीम से बाहर कर दिया गया। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को इस वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है। यशस्वी जायसवाल टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं और उन्हें 15 सदस्यीय टीम में बैकअप ओपनर के रूप में शामिल किया गया।

तिलक वर्मा ने खेली कप्तानी पारी और लगाया शतक, अक्षर पटेल ने इतने गेंदों पर ठोक दिए 130 रन

नितीश रेड्डी जगह बचाने में रहे सफल

हार्दिक पंड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में जगह नहीं दी गई और नितीश रेड्डी अपनी जगह टीम में बचाए रखने में सफल रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई। मोहम्मद सिराज को भी वनडे टीम में वापसी हुई जबकि रविंद्र जडेजा भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे। अक्षर पटेल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और फिर टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इस सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया।

हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई सीओई ने एक मैच में 10 ओवर गेंदबाजी करने के लिए क्लीयरेंस नहीं दिया है, और आगे होने वाले आईसीसी मेन्स T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उनके वर्कलोड को मैनेज किया जा रहा है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।