टेस्ट क्रिकेटर के रूप में अजिंक्य रहाणे का भविष्य इस बात पर निर्भर करेगा कि वह आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन में कैसा प्रदर्शन करते हैं। भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला काफी समय से शांत है। हालांकि, एक साल पहले क्रिकेट फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे।
आखिर पिछले एक साल में ऐसा क्या हो गया, जिससे लोग उनके करियर खत्म होने तक की बातें करने लगे। इसके समेत कई मुद्दों पर अजिंक्य रहाणे ने खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार से बातचीत की। इस दौरान अजिंक्य रहाणे ने अप्रत्यक्ष रूप से रवि शास्त्री एंड कंपनी पर निशाना साधा।
दरअसल, बातचीत के दौरान ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज का जिक्र आने पर अजिंक्य रहाणे ने कहा, ‘मैं उन लोगों में नहीं हूं, जो आगे बढ़कर खुद श्रेय ले लूं। ऑस्ट्रेलिया में कुछ फैसले मेरे थे, जो मैंने लिए थे, लेकिन उनका श्रेय किसी और ने ले लिया।’
अजिंक्य रहाणे ऐसे व्यक्ति नहीं हैं, जिनसे आप सार्वजनिक रूप से इतनी कड़ी टिप्पणी देने की उम्मीद करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐतिहासिक सीरीज जीत पर खुलकर बातचीत की। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 36 रन पर सिमट गई थी।
इसके बाद रहाणे को भारत की किस्मत बदलने का काम सौंपा गया। मेहमान टीम को अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना शेष सीरीज खेलनी पड़ी। उसके बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम ने दूसरा और चौथा टेस्ट जीता।
अजिंक्य रहाणे ने बाद में मेलबर्न टेस्ट में मैच जिताऊ शतक लगाने के साथ-साथ बेहतरीन तरीके से अपनी टीम को भी संभाला। इससे भारत ने अपने नियमित टेस्ट सितारों की गैरमौजूदगी में ऐतिहासिक सीरीज जीत दर्ज की।
रहाणे ने कहा, ‘मैं बस मुस्कुराता हूं जब लोग कहते हैं कि मेरा करियर खत्म हो गया है, जो लोग खेल को जानते हैं वे इस तरह बात नहीं करते हैं। सभी जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में क्या हुआ था या उससे पहले भी, खासकर रेड बॉल क्रिकेट में मेरे योगदान को। जो लोग खेल से प्यार करते हैं, वे समझदारी से बात करेंगे।’
रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बारे में कहा, ‘मैं जानता हूं कि मैंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में क्या किया है, मुझे किसी को बताने की जरुरत नहीं है। ऐसा मेरा स्वभाव भी नहीं है। लेकिन आगे आकर क्रेडिट लेना मेरा स्वभाव नहीं है। हां, कुछ ऐसे फैसले थे जो मैंने ऑन द फील्ड या ड्रेसिंग रूम में लिए थे, लेकिन श्रेय किसी और ने लिया। मेरे लिए सीरीज जीतना अहम था। वह ऐतिहासिक सीरीज थी। मेरे लिए वह बहुत सीरीज बहुत खास थी।’
उन्होंने कहा, ‘बाद में लोगों की ओर से जो रिएक्शन थे, या जिन्होंने क्रेडिट लिया था, जो बताया गया या जो मीडिया में आया कि यह हमने किया था, यह हमारा फैसला लिया था। यह हमारी कॉल थी। वह उनको बात करनी थी, लेकिन मेरी ओर से मैं जानता हूं कि मैंने ऑन द फील्ड क्या किया। हां मैनेजमेंट से भी बात करते थे, लेकिन अंदर से मुझे पता था। हंसी आती थी कि ये जो मैंने अंदर किया है…।’