लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच कहासुनी हो गई थी। अब इस विवाद में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी कूद पड़े हैं। उन्होंने ट्वीट कर भारतीय कप्तान को धमकी दी है। ब्रॉड ने लिखा है कि विराट कोहली की भाषा उन्हें मुश्किल में डाल देगी।
दरअसल, टीम इंडिया की दूसरी पारी के दौरान जेम्स एंडरसन 17वां ओवर फेंकने के लिए आए। वह अपने ओवर की चौथी गेंद डालने के बाद बीच पिच पर दौड़ते हुए दिखे। यह देख विराट कोहली को गुस्सा आ गए। विराट कोहली ने जेम्स एंडरसन से कहा, ‘यह पिच है और तुम यहां दौड़ रहे हो। यह तुम्हारे घर का बैकयार्ड (पिछवाड़ा) नहीं है।’ जेम्स एंडरसन ने भी पलटकर कोहली को कुछ कहा, लेकिन उनकी आवाज कैमरे में कैद नहीं हो पाई।
कोहली को यह भी कहते हुए पाया गया, ‘बोलना, बोलना, बोलना। क्या उम्र ने आपको ये बनाया है।’ विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच शब्दों के बाण ओवर के खत्म होने के बाद ही रुके। अब स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एंडरसन के लॉर्ड्स में प्रदर्शन और समर्थन की ओर सबका ध्यान दिलाया है।
ब्रॉड ने दावा किया कि सम्मानित बोर्ड बताता है कि लॉर्ड्स वास्तव में उनके घर का असली आंगन है। ब्रॉड ने साथ ही कहा कि कोहली के बयान उन्हें मुसीबत में डाल सकते हैं। ब्रॉड ने ट्वीट कर कहा, ‘लॉर्ड्स का सम्मानित बोर्ड बताता है कि यह जिमी के आंगन के करीब या जिमी का असली आंगन है। दोनों के बीच जो हुआ वह पसंद आया, लेकिन उनकी (विराट कोहली) भाषा उन्हें मुसीबत में डाल सकती है।’
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ। वीडियो क्लिप में विराट अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते दिखे। आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट (आचार संहिता) के तहत मैदान पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना अपराध है। लेवल-1 के तहत सजा भी दी जा सकती है।
The Lord’s honours board suggests it’s as close to Jimmy’s backyard as Jimmy’s actual backyard. Love the fire but that language will have him in trouble
— Stuart Broad (@StuartBroad8) August 15, 2021
विराट कोहली लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सिर्फ 20 रन ही बना पाए। इस छोटी पारी के दौरान वह एंडरसन के खिलाफ सहज नहीं दिखे। शायद उनके और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज के बीच विवाद होने की यह भी एक वजह रही हो। सैम करन ने कोहली को जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया।
नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को पहली गेंद पर आउट किया था। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच लंबे समय से मैदान पर प्रतिद्वंद्विता देखने को मिल रही है। हालांकि, यह पहला मौका है जब कोहली-एंडरसन के बीच बहस देखने को मिली।
बता दें कि जेम्स एंडरसन ने इससे पहले जसप्रीत बुमराह से भी पंगा लिया था। तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह एंडरसन को एक के बाद एक बाउंसर्स डालने लगे तो एक गेंद उनके हेलमेट पर भी लग गई। इसके बाद एंडरसन जब आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तब उन्होंने गुस्से से भड़कते हुए बुमराह को बुरा भला कहा था।