न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में भारत 46 रन पर ऑलआउट हो गया। टेस्ट क्रिकेट में उसका यह तीसरा न्यूनतम स्कोर है। एशिया या घरेलू मैदान पर यह उसका सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे पहले उसका एशिया में न्यूनतम स्कोर 75 रन था, जो उसने नवंबर 1987 को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला (अब अरुण जेटली स्टेडियम) वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। भारत वह मैच 5 विकेट से हार गया था।

एशिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 100 रन के भीतर ऑलआउट होने के मामले में भारत और बांग्लादेश संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। दोनों टीमें 8-8 बार 100 रन के भीतर ऑलआउट हो चुकी हैं। भारतीय टीम एशिया में टेस्ट मैच की पहली पारी में 100 रन के भीतर चौथी बार ऑलआउट हुई है। इससे पहले हुए तीन टेस्ट मैच में से उसे 2 में हार झेलनी पड़ी है, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा था।

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम 7 बार कर चुकी है। एशिया में सबसे कम बार 100 रन के भीतर ऑलआउट होने वाली टीम जिम्बाब्वे है। वह सिर्फ एक बार 100 रन के भीतर ऑलआउट हुई है। गाले में जनवरी 2002 में श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम चौथी पारी में 79 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

इस मामले में न्यूजीलैंड और श्रीलंका संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड और श्रीलंका एशिया में टेस्ट क्रिकेट में 6-6 बार 100 रन के अंदर ऑलआउट हो चुकी हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का नंबर है। दोनों टीमें 3-3 बार 100 रन के भीतर ऑलआउट हो चुकी हैं। साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें 2-2 बार एशिया में टेस्ट मैच की किसी पारी में 100 रन के भीतर ऑलआउट हो चुकी हैं।

एशिया में टेस्ट मैच में 100 रन के भीतर ऑलआउट होने वाली टीमें

टीमस्कोरओवरप्रति ओवर
औसत रन
पारीनतीजाविपक्षी टीममैदानमैच शुरू होने
की तिथि
पाकिस्तान9944.12.241मैच जीताइंग्लैंडदुबई (DICS)3 फरवरी 2012
पाकिस्तान9936.42.71मैच हारासाउथ अफ्रीकादुबई (DICS)23 अक्टूबर 2013
श्रीलंका9727.33.524मैच हारान्यूजीलैंडकैंडी9 मार्च 1984
बांग्लादेश9633.52.833मैच हारापाकिस्तानपेशावर27 अगस्त 2003
श्रीलंका96263.693मैच जीतापाकिस्तानदुबई (DICS)6 अक्टूबर 2017
ऑस्ट्रेलिया9330.53.014मैच हाराभारतवानखेड़े3 नवंबर 2004
पाकिस्तान9237.32.454मैच हारासाउथ अफ्रीकाफैसलाबाद24 अक्टूबर 1997
बांग्लादेश9146.31.953मैच हाराभारतढाका10 नवंबर 2000
ऑस्ट्रेलिया9132.32.83मैच हाराभारतनागपुर9 फरवरी 2023
भारत903033मैच हारावेस्टइंडीजईडन गार्डन10 दिसंबर 1983
बांग्लादेश9036.42.451मैच हाराश्रीलंकाकोलंबो (SSC)6 सितंबर 2001
पाकिस्तान90362.51मैच हाराश्रीलंकाकोलंबो (PSS)12 जुलाई 2009
न्यूजीलैंड9035.32.532मैच हारापाकिस्तानदुबई (DICS)24 नवंबर 2018
भारत8954.21.632मैच ड्रॉ रहान्यूजीलैंडहैदराबाद (Deccan)15 अक्टूबर 1969
बांग्लादेश8932.32.731मैच हाराश्रीलंकाकोलंबो (SSC)25 जून 2007
भारत8833.32.622मैच ड्रॉ रहान्यूजीलैंडब्रेबोर्न12 मार्च 1965
न्यूजीलैंड8839.52.22मैच हाराश्रीलंकागाले26 सितंबर 2024
बांग्लादेश8731.52.733मैच हारावेस्टइंडीजढाका8 दिसंबर 2002
बांग्लादेश87322.712मैच हारापाकिस्तानमीरपुर4 दिसंबर 2021
बांग्लादेश8627.43.13मैच हाराश्रीलंकाकोलंबो (RPS)12 सितंबर 2005
भारत8338.52.134मैच हाराइंग्लैंडचेन्नई14 जनवरी 1977
भारत83273.071मैच ड्रॉ रहान्यूजीलैंडमोहाली10 अक्टूबर 1999
श्रीलंका8251.51.582मैच हाराभारतचंडीगढ़23 नवंबर 1990
श्रीलंका8128.12.873मैच हाराइंग्लैंडकोलंबो (SSC)15 मार्च 2001
इंग्लैंड8130.52.622मैच ड्रॉ रहाश्रीलंकागाले18 दिसंबर 2007
इंग्लैंड8130.42.643मैच हाराभारतअहमदाबाद24 फरवरी 2021
ऑस्ट्रेलिया8053.11.51मैच हारापाकिस्तानकराची11 अक्टूबर 1956
न्यूजीलैंड79471.683मैच हारापाकिस्तानरावलपिंडी27 मार्च 1965
जिम्बाब्वे7943.31.814मैच हाराश्रीलंकागाले12 जनवरी 2002
साउथ अफ्रीका7933.12.382मैच हाराभारतनागपुर25 नवंबर 2015
पाकिस्तान7744.51.713मैच हारावेस्टइंडीजलाहौर7 नवंबर 1986
वेस्टइंडीज7636.32.082मैच हारापाकिस्तानढाका6 मार्च 1959
भारत76203.81मैच हारासाउथ अफ्रीकाअहमदाबाद3 अप्रैल 2008
भारत7530.52.431मैच हारावेस्टइंडीजदिल्ली25 नवंबर 1987
न्यूजीलैंड7330.22.42मैच हारापाकिस्तानलाहौर1 मई 2002
श्रीलंका7324.52.933मैच हारापाकिस्तानकैंडी3 अप्रैल 2006
साउथ अफ्रीका7328.52.534मैच हाराश्रीलंकागाले12 जुलाई 2018
इंग्लैंड7236.11.994मैच हारापाकिस्तानअबुधाबी25 जनवरी 2012
श्रीलंका7128.22.51मैच हारापाकिस्तानकैंडी26 अगस्त 1994
न्यूजीलैंड7039.21.771मैच ड्रॉ रहापाकिस्तानढाका7 नवंबर 1955
बांग्लादेश6225.22.441मैच हाराश्रीलंकाकोलंबो (PSS)3 जुलाई 2007
न्यूजीलैंड6228.12.22मैच हाराभारतवानखेड़े3 दिसंबर 2021
पाकिस्तान5931.51.851मैच हाराऑस्ट्रेलियाशारजाह11 अक्टूबर 2002
वेस्टइंडीज5325.32.074मैच हारापाकिस्तानफैसलाबाद24 अक्टूबर 1986
पाकिस्तान5324.52.133मैच हाराऑस्ट्रेलियाशारजाह11 अक्टूबर 2002
भारत4631.21.461मैच जारीन्यूजीलैंडबेंगलुरु16 अक्टूबर 2024