अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में विराट कोहली के चयन को लेकर चल रही चर्चा के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि कद नहीं प्रदर्शन के आधार पर चयन होना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में ऋतुराज गायकवड़,यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों ने प्रभावित किया है। इस बीच मांजरेकर ने यह बात कही।
स्टार स्पोर्ट्स पर मांजरेकर ने विराट कोहली को लेकर कहा कि अगर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में खेलना है तो उन्हें उभरती प्रतिभाओं की तुलना में खुद को बेहतर विकल्प साबित करना होगा। विराट पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज से उन्होंने आराम मांगा है। ऐसे में यह बहस छीड़ी है कि क्या वह टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं?
कोहली को दिखाना होगा कि वह युवाओं की तुलना में बेहतर विकल्प
संजय मांजरेकर ने कहा, “विराट कोहली को दिखाना होगा कि वह वर्तमान में खेल रहे युवाओं की तुलना में बेहतर विकल्प हैं। रोहित शर्मा को यह साबित करने की जरूरत है कि वह टी20 बल्लेबाज और कप्तान के तौर टी20 में बल्लेबाज, ऑलराउंडर और कप्तान हार्दिक पंड्या से बेहतर हैं।”
विश्व कप की टीम फॉर्म के आधार पर चुनें
मांजरेकर ने कहा, ” कौन जानता है कि आगे क्या होने वाला है? मुझे नहीं पता कि कल क्या होने वाला है। मेरा मानना है कि दृष्टिकोण अत्यंत सरल होना चाहिए। विश्व कप की टीम फॉर्म के आधार पर चुनें।” ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम किया। कोई भी बड़ा नाम टीम का हिस्सा नहीं था। हार्दिक पंड्या चोटिल थे और सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी में युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।