BCCI Team India Review: साल 2023 के पहले दिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सामने टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)की पेशी होगी। बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया (Team India) के प्रदर्शन की समीक्षा होगी। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की गैरमौजूदगी में कोच की भूमिका निभाने वाले वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) भी बैठक में शामिल हो सकते हैं।

मुंबई में बैठक श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले होनी है, जो 3 जनवरी से शुरू हो रही है। इंग्लैंड (England) ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। चेतन शर्मा के नेतृत्व वाले चयन पैनल को विश्व कप के बाद बर्खास्त कर दिया गया था, लेकिन नए पैनल का गठन होना बाकी है।

क्रिकेट सलाहकार समिति ने की बैठक (CAC Meeting)

चेतन शर्मा की अगुआई वाली समिति को नवंबर में बर्खास्त कर दिया गया था, लेकिन वह रणजी ट्रॉफी पर निगाह रख हुए है और श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और वनडे के लिए टीम भी चुनी है। इस महीने की शुरुआत में गठित क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने शुक्रवार को चयनकर्ताओं के पदों के लिए उम्मीदवारों की सूची को शॉर्टलिस्ट करने के लिए मुंबई में बैठक की।

क्या एक दशक का सूखा खत्म करेगी टीम इंडिया (Will Team India win ICC Tournament)

बता दें कि भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) होना है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ बैठक में इसके रोडमैप पर भी चर्चा हो सकती है। साल 2013 के बाद से टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। तब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली टीम इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) जीती थी।