करीब 14 महीने बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए उन्हें आर. अश्विन की जगह टीम में लिया गया है। बाकी 15 खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टीम के ही रहेंगे। साउथ अफ्रीका के साथ बाकी बचे दो वनडे मैचों के लिए भी टीम में एक बदलाव किया गया है। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने सोमवार को बताया कि वनडे टीम में उमेश यादव को हटा कर श्रीनाथ अरविंद को लिया गया है। मुंबई में संदीप पाटिल की अगुआई वाली चयन समिति की मीटिंग के बाद ठाकुर ने मीडिया को इन फैसलों को जानकारी दी।
चेन्नई और मुंबई में खेले जाने वाले वनडे के लिए टीम ये है: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, श्रीनाथ अरविंद, स्टूअर्ट बिन्नी, अंबाती रायडू और गुरकीरत मान।
भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के साथ मोहाली, बेंगलूरु, नागपुर और दिल्ली में टेस्ट मैच खेलना है। पहला टेस्ट पांच नवंबर से मोहाली में होगा। मोहाली और बेंगलूरु में खेलने वाली भारतीय टीम ये होगी.. विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, केएल राहुल, स्टूअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, ईशांत शर्मा।