भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की वनडे और 3 टी20 की सीरीज का आगाज 6 फरवरी 2022 से होना है। वनडे सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने हैं। वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों की बात करें तो अहमदाबाद के इस स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है।
टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक 10 वनडे मैच (इसमें सिर्फ द्विपक्षीय सीरीज के मुकाबले ही शामिल हैं) खेले हैं। इनमें से उसे 6 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि सिर्फ 4 में ही जीत हासिल हुई है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक 3 मैच (केवल द्विपक्षीय सीरीज) खेले हैं।
इनमें से 2 में हार का सामना करना पड़ा है। उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर सिर्फ एक जीत मिली है, जो 15 नवंबर 2002 को मिली थी यानी टीम इंडिया को इस मैदान पर वनडे इंटरनेशनल मैच में 20 साल से वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत का इंतजार है।
अहमदाबाद के इस क्रिकेट मैदान पर भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र जीत सौरव गांगुली (2002) की कप्तानी में मिली थी। वहीं, वीरेंद्र सहवाग (2011) और रवि शास्त्री (1988) की अगुआई में भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी।
अक्टूबर 2006 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और नवंबर 1993 में सीएबी जुबली टूर्नामेंट (हीरो कप) में खेले गए मुकाबलों में भी भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। वेस्टइंडीज ने भारत को 26 अक्टूबर 2006 को 3 विकेट और 16 नवंबर 1993 को 69 रन से हराया था।
ओवरऑल बात करें तो भारतीय वनडे टीम ने इस मैदान पर 15 वनडे मैच खेले हैं। इनमें से उसे 8 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 7 में जीत हासिल हुई है। उसने इस मैदान पर अपना आखिरी वनडे मैच 6 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वह मुकाबला 6 विकेट से जीता था। भारत को इस मैदान पर वह जीत 9 साल बाद मिली थी। दरअसल, नवंबर 2014 से पहले उसे इस मैदान पर लगातार 4 वनडे मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी।