Team India: भारतीय टीम (Team India) के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 के लिए टीम के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को ही बाहर कर दिया। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा है कि अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ इशान किशन (Ishan Kishan) को ओपनिंग करवाओ। बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के बाद इशान किशन (Ishan Kishan) को पारी के आगाज के मामले में केएल राहुल (KL Rahul), शिखर धवन (Shikhar Dhawan), शुभमन गिल (Subhman Gill) से आगे ले आया। भारतीय टीम में अभी रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपन करते हैं।

Ishan Kishan से करवाओ ओपनिंग

गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित को इशान किशन के साथ वनडे में ओपनिंग करना चाहिए। इशान ही भारतीय टीम की पहली पसंद होनी चाहिए। गंभीर ने कहा कि मैं चाहता हूं वर्ल्ड कप 2023 में रोहित के साथ इशान पारी की शुरुआत करें। इसमें किसी से कोई चर्चा की जरूरत नहीं होनी चाहिए। इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में दोहरा शतक लगाया था।

गंभीर ने आगे कहा कि मैं इस बात को लेकर हैरान हूं कि अब भी ओपनिंग को लेकर बात करनी पड़ रही है। इशान के उस पारी के बाद चर्चा खत्म हो चुकी है। इशान किशन के अलावा शुभमन गिल को भी वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। उन्होंने भी पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन किया है।

Shreyas Iyer को पांचवें नंबर रखा

वहीं गौतम गंभीर ने विराट कोहली को नंबर 3 पर, सूर्यकुमार यादव को नंबर 4 और श्रेयस अय्यर को 5वें नंबर पर रखा है। इस टीम में हार्दिक पंड्या को 6ठे नंबर पर शामिल किया है। श्रेयस अय्यर को इस टीम में रखने पर गंभीर ने कहा कि पिछले कुछ समय में अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया है। हां शॉर्ट बॉल उनकी कमजोरी रही है, लेकिन वह इस मैनेज कर लेते हैं। आप हर चीज में सर्वश्रेष्ठ नहीं हो सकते हैं।