रोहित शर्मा की उम्र 36 साल हो गई है। ऐसे में उनके बाद टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा इसकी चर्चा अक्सर होती रहती है। वनडे हार्दिक पांड्या उनके डिप्टी यानी उपकप्तान हैं। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टी20 में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभाल रहे हैं। ऐसे में वह रेस में आगे हैं, लेकिन इकलौते दावेदार नहीं हैं। आयरलैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल रहे हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का नाम भी चर्चा में रहा है।
अफगानिस्तान के विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज का मानना है कि श्रेयस अय्यर को रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी बनाना चाहिए। 28 साल के श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण लंबे समय से मैदान से दूर थे। एशिया कप में उनकी टीम में वापसी हुई है। बता दें कि गुरबाज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)का हिस्सा, जिसके श्रेयस अय्यर कप्तान हैं। आईपीएल 2023 में श्रेयस अय्यर नहीं खेल सके थे।
श्रेयस अय्यर को लेकर गुरबाज क्या बोले
टाइम्स ऑफ इंडिया से श्रेयस अय्यर को लेकर गुरबाज ने कहा, “उम्मीद है कि वह (श्रेयस) एक अच्छे कप्तान बनेंगे। वह एक अच्छे कप्तान होंगे क्योंकि वह आईपीएल में एक टीम (केकेआर) का नेतृत्व करते हैं। आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ा कंपटीशन है। अगर वह आईपीएल में एक टीम का नेतृत्व कर सकते हैं, तो वह दुनिया की किसी भी टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। भारत का भी। रोहित अभी है।”
श्रेयस आईपीएल में किसी टीम का नेतृत्व करते हैं
गुरबाज ने आगे कहा, “भारत में क्रिकेट का स्तर काफी ऊंचा है। अगर श्रेयस आईपीएल में किसी टीम का नेतृत्व करते हैं, तो इसका मतलब है कि वह भारत की कप्तानी के लिए उपयुक्त हैं। ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल में टीमों का नेतृत्व करने का मौका नहीं मिला। उन्हें मौका मिला, जिसका मतलब है कि वह अच्छे कप्तान हैं। मुझे यकीन है कि वह भारत के लिए अच्छे कप्तान साबित होंगे।”