वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले भारतीय टीम ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पोजिशन पर पहुंच गई है। भारत ने पिछले 15 महीने से नंबर वन टेस्ट टीम की पोजिशन काबिज ऑस्ट्रेलिया को दूसरे स्थान पर लुढ़का दिया है। WTC के फाइनल से पहले भारत के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। आपको बता दें कि डब्ल्यूटीसी का फाइनल भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7-11 जून के बीच लंदन के ओवल में खेला जाएगा।

121 रेटिंग के साथ नंबर वन पर भारत

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम अब 121 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 116 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। इंग्लैंड 114 रेटिंग के साथ तीसरे और दक्षिण अफ्रीका 104 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर है। न्यूजीलैंड की टीम 5वें स्थान पर काबिज है। पाकिस्तान का छठवां तो वहीं श्रीलंका का सातवां स्थान है। वेस्टइंडीज 8वें और बांग्लादेश 9वें स्थान पर है। जिम्बाब्वे सबसे आखिर में 10वें पायदान पर है।

पिछले कुछ मैचों के अपडेट के बाद भारत को मिला पहला स्थान

आईसीसी ने सोमवार को जारी वार्षिक रैंकिंग अपडेट में भारत को पहला स्थान दिया। यह बदलाव पिछले कुछ मैचों के कारण आया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के हाथों 1-2 से सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप पर बनी हुई थी, लेकिन उस सीरीज के नतीजों के आधार पर रैंकिंग में अब बदलाव हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम 15 महीने से पहले स्थान पर काबिज थी, लेकिन भारत ने उसकी 15 महीने की बादशाहत को खत्म किया है। बता दें कि भारत टेस्ट के अलावा टी20 में भी टॉप पर है। हालांकि वनडे रैंकिंग में भारत का स्थान तीसरा है।

जय शाह ने दी भारतीय टीम को बधाई

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “भारतीय टीम को दुनिया की नंबर वन टेस्ट बनने की बधाई। दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम का दर्जा भारतीय टीम के घर में और बाहर के प्रदर्शन को दर्शाता है। टेस्ट के अलावा हम टी20 में भी नंबर वन हैं।