इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को रैकिंग जारी की तो टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-1 टीम बन गई। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने इतिहास रच दिया। पहली बार ऐसा हुआ कि टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में एक साथ नंबर-1 बन गई। हालांकि, यह उपलब्धि कुछ घंटे के लिए ही रही। ऑस्ट्रेलियाई टीम रैंकिंग में शीर्ष पर है और टीम इंडिया नंबर-2 पर। आईसीसी की साइट में ग्लीच के कारण के कारण यह ब्लंडर हुआ और टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-1 बन गई।
फिलहाल आईसीसी की वेबसाइट पर कंगारू टीम 126 रेटिंग प्वाइंट के साथ टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर है। टीम इंडिया 115 रेटिंग अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड की टीम 107 रेटिंग अंक के साथ तीसरे, साउथ अफ्रीका 102 रेटिंग अंके के साथ चौथे और न्यूजीलैंड 99 रेटिंग प्वाइंट के साथ 5वें नंबर पर है। आईसीसी की ओर से जब बुधवार को रैकिंग जारी की गई तो टीम इंडिया 115 रेटिंग के साथ शीर्ष पर थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया 111 रेटिंग अंक के साथ दूसरे नंबर पर।
टी20 और वनडे में टॉप पर टीम इंडिया
टी20 क्रिकेट की बात करें तो टीम इंडिया 267 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर है। इंग्लैंड 266 रेटिंग अंक के साथ दूसरे, पाकिस्तान 258 रेटिंग अंक के साथ तीसरे, साउथ अफ्रीका 256 रेटिंग अंक के साथ तीसरे और न्यूजीलैंड 252 रेटिंग अंक के साथ 5वें नंबर पर है। वनडे रैंकिंग की बात करें तो टीम इंडिया 114 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया 112 रेटिंग अंक के साथ दूसरे, न्यूजीलैंड 111 रेटिंग प्वाइंट के तीसरे, इंग्लैंड 111 रेटिंग प्वाइंट के साथ चौछे और पाकिस्तान 106 रेटिंग प्वाइंट के साथ 5वें नबर पर है।
तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की रैंकिंग
बल्लेबाजों की बात करें तो टी20 में सूर्यकुमार यादव नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं। उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज टॉप -10 में नहीं है। वनडे की बात करें तो तीन भारतीय बल्लेबाज टॉप-10 में है। शुभमन गिल नंबर 6, विराट कोहली नंबर -7 और रोहित श्रमा नंबर-9 पर है। टेस्ट में ऋषभ पंत नंबर 7 और रोहित शर्मा नंबर 8 पर हैं।