Team India selection for Sri Lanka T20 and ODI Series : श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 3 जनवरी से 2023 से शुरू हो रही तीन टी20 और तीन वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का 27 दिसंबर 2022 का ऐलान हो गया। टी20 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी सौंपी गई है। सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तान हैं।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दोनों सीरीज में नहीं चुना गया है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले टीम से रिलीज कर दिया गया था। वनडे सीरीज में बतौर विकेकीपर इशान किशन (Ishan Kishan) और केएल राहुल (KL Rahul) का चयन हुआ है। टी20 में इशान किशन (Ishan Kisan) और संजू सैमसन (Sanju Samson) का बतौर विकेटकीपर चयन हुआ है।

शिखर धवन की वनडे टीम से छुट्टी (Shikhar Dhawan dropped from ODI team)

विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टी20 सीरीज (T20 Series) से आराम दिया गया है, एकदिवसीय सीरीज (ODI Series) में दोनों खेलेंगे। टीम इंडिया (Team India) के स्टार ओपनर शिखर धवन (Shikher Dhawan) की वनडे टीम से छुट्टी हो गई है। वह टेस्ट और टी20 टीम से पहले ही बाहर चल रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार भी नहीं चुने गए हैं। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad), राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का टी20 में चयन हुआ है।

शिवम मावी और मुकेश कुमार का भी चयन (Shivam Mavi and Mukesh Kumar also selected)

सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav), शुभमन गिल (Shubhman Gill), वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar), अक्षर पटेल (Axar Patel), उमरान मलिक (Umran Malik), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का दोनों सीरीज में चयन हुआ है। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का वनडे और हर्षल पटेल (Harshal Patel) का टी20 में चयन हुआ है। आईपीएल 2023 ऑक्शन (IPL 2023 Auction) में 6 करोड़ रुपये में बिकने वाले शिवम मावी (Shivam Mavi) का टी20 में चयन हुआ है। मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का भी चयन हुआ है, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा है।

टी20 के लिए भारतीय टीम (Team India for T20 Series)

हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

वनडे के लिए टीम इंडिया (Team India for ODI series)

रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।