IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में दिल्ली के पूर्व ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को कोई खरीदार नहीं मिला। 75 लाख की बेस प्राइस पर इस नीलामी में शामिल हुए थे, लेकिन उनके नाम पर किसी भी टीम ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और वो खाली हाथ रह गए।
वहीं नीलामी के दूसरे दिन कई बड़े नामों को भी कोई खरीदार नहीं मिला जिसमें केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल और शार्दुल ठाकुर जैसे नाम रहे। आईपीएल 2024 में दिल्ली का हिस्सा रहे पृथ्वी को अगले सीजन के लिए इस टीम ने रिटेन नहीं किया था। रहाणे को पहली बार में किसी ने नहीं खरीदा, लेकिन बाद में उन्हें 1.50 करोड़ में केकेआर ने खरीद लिया।
नहीं बिके पृथ्वी, शार्दुल
इसके बाद पृथ्वी शॉ नीलामी का हिस्सा बने थे। हालांकि, आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। हालांकि, अभी एक बार उनका नाम एक बार और आयेगा। एक्सीलरेटेड ऑक्शन के दौरान कोई फ्रेंचाइजी उनका नाम आगे बढ़ा सकती है।
IPL 2025: क्या है एक्सीलरेटेड ऑक्शन, जिसमें 117 से 577 नंबर के खिलाड़ी की लगेगी बोली
इसके अलावा पिछले सीजन में यानी आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का हिस्सा रहे अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर को भी किसी ने नहीं खरीदा। चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उन्हें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। मयंक अग्रवाल को भी निराश होना पड़ा और वह नहीं बिक पाए।
ये हैं आईपीएल नीलामी में बिके खिलाड़ियों के नाम, देखें सभी टीमों के प्लेयर्स की लिस्ट
नीलामी के दूसरे दिन विदेशी खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को भी किसी ने नहीं खरीदा जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थे। ग्लेन फिलिप्स को भी किसी ने नहीं खरीदा जबकि आरसीबी के पूर्व कप्तान फॉफ डुप्लेसिस को उनके 2 करोड़ के बेस प्राइस पर दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया जबकि वाशिंगटन सुंदर को 3.20 करोड़ में गुजरात ने अपने साथ जोड़ लिया। सैम करन को 2.40 करोड़ में सीएसके ने जबकि मार्को यानसेन को पंजाब ने 7 करोड़ की रकम में खरीद लिया।
दीपक चाहर, आकाशदीप, भुवनेश्वर, मुकेश कुमार बिके; इन टीमों के लिए खेलेंगे