Pakistan Cricket Team: शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का बाबर आजम (Babar Azam) के ‘अंग्रेजी ज्ञान’ पर सवाल उठाना उनको भारी पड़ता दिख रहा है। पाकिस्तान के एक और पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद (Tanvir Ahmed) भी बाबर आजम के समर्थन में उतर आए हैं। तनवीर अहमद ने तो यहां तक कह दिया की बाबर आजम की बुराई करने वाले चार आने भर के प्लेयर नहीं हैं। तनवीर अहमद ने यह भी कहा कि शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान बनाने के लिए बाबर आजम के खिलाफ यह साजिश हो रही है।

यह पूछे जाने पर कि इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है, तनवीर अहमद ने कहा, ‘मेरा बाबर आजम के लिए यह मशविरा है कि हम तुम्हारे साथ हैं। चाहे कोई भी क्रिकेटर तुम्हारे साथ हो या नहीं हो हम तुम्हारे साथ हैं। जो लोग बोलते हैं उनको बोलने दो तुम अपनी परफारमेंस से उनके मुंह बंद करो और मुझे पूरी उम्मीद है कि ऊपर वाला बाबर आजम के साथ है।’

तनवीर अहमद ने कहा, ‘मुझे अफसोस होता है अपने क्रिकेटर्स पर कि आपके पास कितने अर्से बाद, कितने वर्षों के बाद इतना बड़ा प्लेयर आया है, उसको भी गिराने की कोशिश कर रहे हो। भाई उसकी क्रिकेटिंग स्किल्स पर बात करो। ठीक है कप्तानी बेहतर हो सकती है, तो उस पर बात करो ना, लेकिन उसके बारे में फिजूल की डिस्कशन शुरू कर रखी है। यह बाबर के खिलाफ पूरा एजेंडा है।’

शाहीन अफरीदी बनेंगे पाकिस्तान के अगले टी20 कप्तान: तनवीर अहमद

तनवीर अहमद ने कहा, ‘सबको पता है कि अगला कप्तान किसको बनाने की कोशिश हो रही है। मैं शाहीन अफरीदी के बारे में बातें सुन रहा हूं।’ एंकर के यह कहने पर शादाब खान अभी पाकिस्तान के उप कप्तान हैं और बाबर आजम के हटने पर उनका नंबर आएगा, तनवीर अहमद बोले, ‘शादाब खान पर बात कर आप समय बर्बाद कर रहे हैं। आप भी यहीं हैं, मैं भी यही हूं। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि पाकिस्तान टी20 क्रिकेट टीम का अगला कप्तान शाहीन अफरीदी है। इस बात को आप नोट कर लें।’

तनवीर अहमद ने कहा, ‘अच्छा सुनो एक और बात मैं कर राम रहा हूं यहां। लोग कह रहे हैं कि बाबरआजम को कप्तान से हटाओ, शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाओ, क्योंकि ऐसे लोग उसकी (बाबर) की क्रिकेट के ऊपर तो बात नहीं कर सकते। ये जो बातें कर रहे हैं बाबर उनसे कई गुना बड़ा प्लेयर है। वे बाबर आजम के सामने चार आने भर के प्लेयर नहीं हैं।’

शाहिद अफरीदी के मना करने पर हारून रशीद को बनाया गया है मुख्य चयनकर्ता

शाहीन शाह अफरीदी की हाल ही में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की बेटी से शादी हुई है। रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ((Pakistan Cricket Board) के चेयरमैन पद से बर्खास्त किए जाने के बाद नजम सेठी (Najam Sethi) की अगुआई वाली पीसीबी (PCB) की प्रबंधन समिति (Management Committee) ने शाहिद अफरीदी को अंतरिम मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया था।

नजम सेठी चाहते थे कि शाहिद अफरीदी स्थायी रूप (लंबे समय तक) पद संभाले, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान (Captain) के इंकार के बाद पूर्व बल्लेबाज हारून रशीद (Haroon Rashid) को राष्ट्रीय चयन समिति (National Selector Committee) का मुख्य चयनकर्ता (Chief Selector) नियुक्त किया गया था। ऐसे में तनवीर अहमद का यह बयान अप्रत्यक्ष रूप से शाहिद अफरीदी पर भी निशाना है।