लंदन के एक होटल में उनके कमरे से बैग कैसे चोरी हो गया, इस बारे में ट्विटर पर एक विस्तृत पोस्ट डालने के दो दिन बाद, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी तानिया भाटिया ने फिर संबंधित होटल को उसकी शिकायत का जवाब नहीं देने के लिए फटकार लगाई है। तानिया भाटिया ने 28 सितंबर 2022 की दोपहर 1:46 बजे एक ट्वीट किया।
तानिया भाटिया ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे अब तक होटल प्रबंधन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। यह काफी निराशाजनक है। मेरे कमरे से चुराए गए सामान मेरे लिए मूल्यवान और महत्वपूर्ण दोनों थे। क्या चोरी के बाद से कोई कार्रवाई की गई है? एक अपडेट मिल जाएगा तो बहुत आभार समझेंगे।’
तानिया के इस ट्वीट के बाद होटल मैनेजमेंट हरकत में आया। उसने ट्वीट कर कहा, ‘नमस्कार तानिया, होटल प्रबंधन ने कई बार आपसे संपर्क करने की कोशिश की, दुर्भाग्यवश सफलता नहीं मिल पाई। वे (होटल मैनेजमेंट) अपनी जांच में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। क्या आप DM (डायरेक्ट मैसेज) कर अपने कॉनटैक्ट डिटेल्स दे सकते हैं, ताकि वे आपसे सीधे चर्चा कर सकें?’
बता दें कि तानिया ने 26 सितंबर 2022 की शाम 5:23 दो ट्वीट किए थे। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, ‘मरियट होटल लंदन मैडा वैले मैनेजमेंट से हैरान और निराश हूं। मैं हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य के तौर पर उस होटल में ठहरी थी। इस दौरान कोई मेरे कमरे में आया और मेरा बैग चुरा ले गया। मेरे बैग में नकदी, कार्ड, घड़ियां और जेवरात थे। मरियट बोनबॉय सुरक्षित नहीं है।’
दूसरे ट्वीट में तानिया भाटिया ने लिखा था, ‘इस मामले के शीघ्र जांच और समाधान की उम्मीद है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के पसंदीदा होटल की सुरक्षा व्यवस्था में ऐसी चूक होना आश्चर्यजनक है। उम्मीद है कि वे (इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड) भी संज्ञान लेंगे।’
तानिया भाटिया अब तक 19 एकदिवसीय और 53 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। तानिया भाटिया टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा थीं। उनका दोनों टीम में चयन हुआ था।
हालांकि, अभ्यास मैच को छोड़कर किसी भी मुकाबले में खेल नहीं पाईं थीं। भारतीय टीम को टी20 सीरीज में गंवानी पड़ी थी। हालांकि, वनडे सीरीज में उसने 3-0 से इंग्लैंड का सूपड़ा साफ किया था। वनडे सीरीज दिग्गज झूलन गोस्वामी की फेयरवेल सीरीज भी थी।