T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 30 अप्रैल को टीम का ऐलान किया था। टीम में केएल राहुल का नाम नहीं था। रिंकू सिंह का चयन भी रिजर्व के तौर पर ही हुआ। टीम चयन को लेकर भारतीय टीम के रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 2 मई 2024 को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रोहित और अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल और रिंकू सिंह को नहीं चुने जाने का कारण बताया।

जब उनसे पूछा गया कि केएल राहुल का टीम में चयन क्यों नहीं किया गया तो अजीत अगरकर ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि केएल राहुल एक शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ऋषभ पंत और संजू सैसमन ने काफी अच्छा किया है और दोनों हमारे लिए पूरी तरह से परफेक्ट थे और इसकी वजह से ही उन्हें टीम से बाहर रखा गया।

संजू और पंत का प्रदर्शन केएल से बेहतर

इसके अलावा अजीत अगरकर ने कहा कि हम मुख्य तौर पर मध्यक्रम के बल्लेबाज के विकल्प की तरफ देख रहे थे। हमें लगता है कि संजू और पंत इसके लिए ज्यादा अच्छे विकल्प है। संजू किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और इसकी वजह से ही हमने उनका चयन किया। इसका चयन इस आधार पर नहीं किया गया कि कौन बेहतर बल्लेबाज है।

हार्दिक पांड्या टीम के लिए बेहद अहम

रिंकू सिंह के बारे में बात करते हुए अगरकर ने कहा कि उनको मुख्य टीम में चयनित नहीं किया जाना एक कठिन फैसला था, लेकिन ये उनकी गलती नहीं है कि वह टीम में जगह नहीं बना पाए। उन्हें जब भी मौका मिला उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।

हार्दिक पंड्या के बारे में अजीत अगरकर बोले कि बतौर ऑलराउंडर वह हमारे लिए काफी अहम हैं। उनकी फिटनेस हमारे लिए काफी अहम है, लेकिन वह जिस तरह की चीज टीम में लेकर आते हैं वह गजब की है। मैदान में जैसा प्रदर्शन वह करते हैं उसका कोई रिप्लेसमेंट नहीं है। वो कप्तान को बहुत सारे विकल्प देते हैं और उनकी उप-कप्तानी को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।