India vs Afghanistan 1st T20I: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होगी और फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा। हालांकि इस टूर्नामेंट के शुरू होने में वक्त है, लेकिन इस वर्ल्ड कप में कौन-कौन खेल सकता है और किस आधार पर उनका चयन किया जाएगा इस पर सबकी निगाहें जमी हुई है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत अपना आखिरी इंटरनेशनल टी20 टूर्नामेंट अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा और इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन इसके काफी दिन के बाद वर्ल्ड कप खेला जाएगा और फिर किस आधार पर खिलाड़ियों का चयन हो इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया।

कोहली और रोहित को अनुभव के आधार पर चुना जाए

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि वर्ल्ड कप टीम की चयन के लिए मुझे लगता है कि आईपीएल फॉर्म अहम होगा क्योंकि वह खिलाड़ियों का मौजूदा फॉर्म होगा। अफगानिस्तान सीरीज जनवरी में है और वर्ल्ड कप जून में है। इसलिए मार्च, अप्रैल और मई में जिसकी भी फॉर्म अच्छी हो उसे पहले तवज्जो दी जानी चाहिए। गावस्कर को लगता है कि आईपीएल के इन-फॉर्म खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप टीम के लिए प्राथमिकता दी जानी चाहिए, लेकिन उन्होंने सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को उनके अनुभव की वजह से टी20 टीम में शामिल करने की वकालत की।

सुनील गावस्कर ने रोहित और कोहली के बारे में बात करते हुए कहा कि भले ही इन दोनों खिलाड़ियों का आईपीएल सामान्य हो , लेकिन वह वहां रन बनाते हैं और आप हर मैच में रन नहीं बना सकते। मान लीजिए की रोहित और कोहली 14 मैचों में से 5 में भी अच्छा योगदान देते हैं तो आप आपको उनके अनुभव का फायदा उठाना होगा और आप शायद उन्हें टीम में चुन सकते हैं। आपको बता दें कि कोहली और रोहित की टी20 टीम में वापसी एक साल से भी ज्यादा समय के बाद हुई है। हालांकि कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेलेंगे, लेकिन वह दूसरे और तीसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।