T20WC 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत एक जून से होगी और 29 जून को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान शुक्रवार को किया गया। भारत को इस बार ग्रुप ए में रखा गया है जिसमें पाकिस्तान की टीम भी है और दोनों देशों के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क में मैच खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान करते समय टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के बारे में बात की और बताया कि उन्हें इस टूर्नामेंट में खेलना चाहिए या नहीं।

पंत को खेलना चाहिए या नहीं

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान स्टार स्पोर्ट्स पर शुक्रवार को किया गया और इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर के साथ पीयूष चावला भी मौजूद थे। मांजरेकर ने इस दौरान पंत को लेकर बात की और कहा कि उन्हें इस वर्ल्ड कप के लिए टीम का हिस्सा जरूर होना चाहिए, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि वह पूरी तरह से फिट हों साथ ही साथ वह आईपीएल 2024 के पूरे सीजन में खेल पाएं।

आपको बता दें कि दिसंबर 2022 में कार हादसे का शिकार होने के बाद से पंत क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन माना जा रहा है कि वह आईपीएल 2024 तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। मांजरेकर के मुताबिक अगर वह पूरे आईपीएल सीजन में खेल जाते हैं तो उन्हें वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है तो फिर उनके खेलने पर सस्पेंस उत्पन्न हो सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का शेड्यूल

5 जून- भारत बनाम आयरलैंड- न्यूयॉर्क
9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान- न्यूयॉर्क
12 जून- भारत बनाम यूएसए- न्यूयॉर्क
15 जून- भारत बनाम कनाडा- फ्लोरिडा

टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप

ग्रुप ए – भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका।
ग्रुप बी – इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान।
ग्रुप सी – न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी।
ग्रुप डी – दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल।