पिछले एक साल से विराट कोहली की फॉर्म को लेकर काफी बातें हो रही हैं। उन्हें शतक बनाए करीब ढाई साल हो गए हैं। उनका 71वां शतक कब आएगा, इसे लेकर भी कयासों का दौर जारी है। उनकी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम से भी तुलना होती रहती है। अब चूंकि करीब 4 महीने बाद टी20 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में यदि टी20 इंटरनेशनल में उनके आंकड़े भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के आलोचकों के मुंह बंद करने वाले हैं।
यदि जनवरी 2021 से अब तक कम से कम 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की बात की जाए तो विराट कोहली ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा करीब 75 के औसत से रन बनाए हैं। वहीं, बाबर आजम और ऑस्ट्रेलिया को पिछले साल टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले एरोन फिंच का औसत उनसे आधा है। विराट कोहली ने पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया की टी20 टीम की कमान छोड़ दी थी।
विराट कोहली ने पिछले साल 10 मैच में टीम इंडिया की कमान संभाली और 74.75 के औसत और 132.88 के स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 80 रन रहा। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए। बाबर आजम ने 2021 में 29 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इसमें उन्होंने 37.56 के औसत और 127.58 के स्ट्राइक रेट से 939 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 9 अर्धशतक लगाए।
बाबर आजम सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने के मामले में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं। इस मामले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 5वें, एरोन फिंच 7वें, साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा 10वें नंबर पर हैं। वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड 11वें, जबकि इंग्लैंड के व्हाइट बॉल टीम के कप्तान इयोन मोर्गन 15वें नंबर पर हैं।
पिछले साल बतौर कप्तान केन विलियमसन ने 12 मैच में 29.80 के औसत और 117.32 के स्ट्राइक रेट से 298 रन बनाए। इसमें उनके दो अर्धशतक भी शामिल हैं। फिंच ने 17 मैच में 28.68 के औसत और 125.06 के स्ट्राइक रेट से 459 रन बनाए। इसमें उनके 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। टेम्बा बावुमा ने 13 मैच में 22.90 के औसत और 114.54 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए। इसमें उनका एक अर्धशतक शामिल है।
कीरोन पोलार्ड ने 17 मैच में 22.00 के औसत और 132.96 के स्ट्राइक रेट से 242 रन बनाए। इसमें उनका एक अर्धशतक शामिल है। मोर्गन ने 16 मैच में 16.66 के औसत और 120.00 के स्ट्राइक रेट से 150 रन बनाए। इस दौरान वह एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाए। उनका उच्चतम स्कोर 40 रन रहा।