ICC Men’s T20 World Cup, India vs Netherlands: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 27 अक्टूबर 2022 को विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने नीदरलैंड के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 8 ओवर में 95 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव 25 गेंद में 51 और विराट कोहली 44 गेंद में 62 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट, सूर्यकुमार से पहले रोहित शर्मा 39 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए।
इन तीनों की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 179 न बनाए। नीदरलैंड की पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों का ही जलवा रहा। भारतीय गेंदबाजों ने नीदरलैंड को 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन ही बनाने दिए। हालांकि, हार्दिक पंड्या के ओवर के दौरान स्टेडियम में मौजूद एक प्रेमी जोड़े ने सुर्खियां बटोरीं। नीदरलैंड 6 ओवर में दो विकेट गंवा चुका था।
सातवें ओवर के लिए रोहित शर्मा ने गेंद हार्दिक पंड्या को थमाई। उन्होंने पहली गेंद फेंकी ही थी कि ब्रॉडकॉस्टर्स के कैमरे स्टेडियम में मौजूद एक प्रेमी जोड़े की ओर घूम गए। फिर जो लोगों के सामने जो दृश्य आया वह काफी रोमांचकारी था।
एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज (Proposal) किया। युवती ने शायद अपने बॉयफ्रेंड से इस तरह से प्रस्ताव मिलने की उम्मीद नहीं की थी। वह बिल्कुल आश्चर्यचकित रह गई। हालांकि, उसने तुरंत ही हां कर दिया और युवक ने उसे अंगूठी पहना दी।
Watch Propose Video: सिडनी के मैदान पर क्रिकेट फैन का अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने वाला वीडियो आप भी नीचे देख सकते हैं।
वैसे यह पहली बार नहीं है, जब क्रिकेट के मैदान पर मैच के दौरान किसी युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में तो महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर ने मैच के बाद जया भारद्वाज को मैदान पर ही प्रपोज किया था।
भारत के 4 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट चटकाए
नीदरलैंड की पारी की बात करें तो टिम प्रिंगल उसकी ओर से हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 15 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए। प्रिंगल के अलावा मैक्स ओडोड, बास डी लीड और शरीज अहमद ने 16-16 रन बनाए। कॉलिन एकरमैन 17 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। मोहम्मद शमी के हाथ एक सफलता लगी।