T20 World Cup, India vs England: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड का मुकाबला होना है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका है। इस बीच, टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
विराट कोहली इन दिनों शानदार लय में हैं। वह पांच में से तीन मैच में अर्धशतक लगा चुके हैं। यदि वह इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 42 या उससे ज्यादा का स्कोर करते हैं तो टी20 इंटरनेशनल में 4000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे।
विराट कोहली ने अब तक 114 टी20 इंटरनेशनल मैच में 52.77 के औसत और 138.15 की स्ट्राइक रेट से 3958 रन बनाए हैं। विराट कोहली सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वालों की सूची में अभी छठे नंबर पर हैं। विराट के 478 मैच में 24376 रन हैं।
इसमें कोहली के 71 शतक और 128 अर्धशतक शामिल हैं। इस मामले में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर (34357 रन) हैं। दूसरे पर कुमार संगकारा (28016 रन), तीसरे पर रिकी पोंटिंग (27483 रन), चौथे पर महेला जयवर्धने (25957 रन) और पांचवें पर साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस (25534 रन) हैं।
रोहित शर्मा कप्तानी संभालते ही कर चुके हैं कई उपलब्धियां अपने नाम
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान पहली बार में ही मुंबई इंडियंस को आईपीएल चैंपियन बनाया था। वह पहली बार में ही चैंपियंस लीग टी20 जीतने वाले कप्तान भी हैं। यही नहीं, उन्होंने जब बतौर कप्तान पहली बार वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली तब उसे भी भारत ने जीता था।
जब रोहित ने पहले बार ट्राई सीरीज में कप्तान बनाया गया तो उसे भी टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। एशिया कप में पहली बार कमान संभालते हुए रोहित ने टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था। यही नहीं, बतौर कप्तान रोहित ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज भी जीती।
विदेश में पहली बार कप्तानी करते हुए भी रोहित ने सीरीज जीती। अब टी20 वर्ल्ड कप में रोहित ने पहली बार भारत की कमान संभाली और टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। ऐसे में भारत और रोहित के फैंस को उम्मीद है कि रोहित बतौर कप्तान पहली बार में ही टीम को विश्व चैंपियन बना देंगे।