इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के अहम खिलाड़ी सुरेश रैना ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 जीतने वाली टीम के नाम की भविष्यवाणी की है। वहीं, आईपीएल 2021 का फाइनल खेलने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा को मैच का रुख पलटने वाला खिलाड़ी करार दिया है।

सुरेश रैना ने ‘आज तक’ के कार्यक्रम में कहा, ‘दुबई में वर्ल्ड कप हो रहा है। दुबई की जो कंडीशन हैं, वह काफी समान हैं, जो खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम में हैं, वे पहले ही आईपीएल के काफी मैच खेल चुके हैं। यह अनुभव काम आएगा। अब तक एमएस धोनी भी टीम के साथ हैं। टीम का आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा हुआ है। जब धोनी भाई टीम के कैप्टन बने थे, तो हम लोग जितने में भी यंगस्टर थे, तब राहुल द्रविड़ जैसे क्रिकेटर हमारे मेंटर हुआ करते थे।’ रैना ने कहा, ‘मेरे कहने का मतलब है कि जो भी इतनी बड़ी आईसीसी ट्रॉफी खेल रहे हैं, उन्हें काफी सपोर्ट मिलेगा।’

भारत फिर से चैंपियन बनेगा के सवाल पर रॉबिन उथप्पा ने कहा, ‘टी20 ऐसा गेम है, जिसमें हर ओवर अहम होता है। एक चरण में मैच का पूरा चेहरा बदल जाता है। मुझे लगता है कि प्लानिंग अच्छी रहनी चाहिए। भाग्य एक बड़ा कारक होता है। कैप्टन जो मैदान पर फैसले लेते हैं, उन्हें टीम के पक्ष में जाना चाहिए। टी20 क्रिकेट की तैयारी एक बड़ा हिस्सा है, लेकिन मेरा मानना है कि आप किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते हैं। आप जरा सा चूके और आपके हाथ से जीत फिसल गई। आईसीसी टूर्नामेंट में ऐसा हमारे साथ हो चुका है।’

इसी सवाल के जवाब में दिनेश कार्तिक बोले, ‘जो भी रॉबिन ने कहा, उससे मैं पूरी तरह से सहमत हूं। मैं सोचता हूं कि यह खेल बहुत ही फनी फॉर्मेट है। आप सीएसके का ही उदाहरण ले लें। सीएसके के स्कोर 192 का स्कोर किया। आधे मुकाबले यानी 10 ओवर तक हम 90 रन के आसपास थे। एक बैटिंग यूनिट के हिसाब से आप सोचते हैं कि अभी 10 ओवर में 100 रन मारना है, लेकिन 10 विकेट है।’

कार्तिक ने आगे कहा, ‘लेकिन वहां शार्दुल ठाकुर एक ओवर लेकर आते हैं और आप उनके ओवर में दो विकेट गंवा देते हैं। उसके बाद लगता है कि अभी पार्टनरशिप बनाएं या रिस्क लेना है। रिस्क लेने पर एक विकेट और गिर गया तब क्या? तब बहुत ज्यादा प्रेशऱ होता है। वहां धोनी जीनियस मौजूद थे, उनके पास विपक्षी टीम पर दबाव बढ़ाने की काबिलियत है।’

कार्तिक ने कहा, ‘सुनील नरेन का उदाहरण बताता है कि धोनी आखिर क्यों पसंदीदा कप्तान हैं। बॉलर तो वही गेंदें डाल रहे हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने फील्ड सेट की। उनको (धोनी को) सुनील नरेन की ताकत पता थी। वह किधर मारेगा, उसके हिसाब से पूरी तरह फील्ड सजा कर रखी थी। और वह जो भाग्य है, वह भी था उनके साथ। दुनिया का बेस्ट फील्डर रविंद्र जडेजा उधर खड़ा था। और कोई होता, क्या पता कैच छूटता या पकड़ा जाता। 50-50 था। पर जडेजा है, वह कैच होना ही था।’

उन्होंने कहा, ‘यही इस खेल की खूबसूरती है। मैच के दौरान अलग-अलग समय पर ऐसे छोटे-छोटे फैसले बताते हैं कि आप खेल में आगे हैं या पीछे हैं। जब इतना है तो आप समझ सकते हैं कि भविष्यवाणी करना कितना कठिन है, लेकिन आप समेत यहां बैठे हर शख्स की तरह मैं भी मानता हूं कि भारत जीत की राह में सबसे आगे है। हमारे पास वर्ल्ड चैंपियन बनने की बहुत बड़ा मौका है।’